दिल्ली के नरेला इलाके में प्रॉपर्टी डीलकर की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या करने और उसके दफ्तर के दो लोगों को घायल करने के आरोप में 30 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
20 हजार रुपये को लेकर हुआ विवाद
उन्होंने बताया कि विवाद आरोपी के दोस्त द्वारा उधार लिए गए 20,000 रुपये के भुगतान को लेकर शुरू हुआ था. पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने कहा कि नरेला में वीर प्रॉपर्टीज में घटना की सूचना मिली जहां मालिक मनीष मृत पाए गए, जबकि उनके दो दोस्त प्रवीण और कुलबीर उर्फ कालू गोलीबारी में घायल हो गए थे.
अधिकारी ने कहा कि दीपक उर्फ जितेंद्र, जो अपराध स्थल से भाग गया था उसे शनिवार की देर रात को उसी इलाके से गिरफ्तार किया गया था. अधिकारी ने कहा कि दीपक ने खुलासा किया कि मनीष ब्याज पर पैसा उधार देकर फाइनेंस का कारोबार भी करता था.
आरोपी बना था कर्जदार का गारंटर
उन्होंने कहा कि दीपक बिहार निवासी अपने एक परिचित व्यक्ति को 20,000 रुपये प्रदान करने में गारंटर बन गया था. अधिकारी ने बताया कि वह व्यक्ति पैसे लौटाए बिना बिहार चला गया और उसके बाद मनीष ने दीपक को अपने पैसे वापस करने के लिए धमकाना शुरू कर दिया.
घटना वाले दिन दीपक अपने दोस्तों के साथ वीर प्रॉपर्टीज के दफ्तर गया जहां उनके बीच पैसे के भुगतान को लेकर बहस के बाद झगड़ा शुरू हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, दीपक के पास एक पिस्टल थी जिसे उसने जम्मू-कश्मीर से खरीदा था और उसे निकालकर मनीष और उसके कार्यालय के अन्य लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
धमकियों से तंग आकर कर दी हत्या
पूछताछ के दौरान, दीपक ने कहा कि वह मनीष द्वारा दी गई धमकियों से तंग आ गया था और उस लड़ाई के दौरान उसने उसे खत्म करने का फैसला किया था. घटना के बाद दीपक अपने दोस्तों के साथ हुंडई आई-20 कार में सवार होकर मौके से भाग गया था. अधिकारी ने कहा कि अपराध के हथियार को बरामद करने और मामले में शामिल सह-आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.