दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. विवाद के बीच सरकार ने मुख्य सचिव आनिंदो मजूमदार को उनके पद से मुक्त कर दिया है. मजूमदार की जगह अब मुख्यमंत्री के सचिव राजेंदर कुमार कार्यभार संभालेंगे. उपराज्यपाल ने इस फैसले काे गलत बताया है, जबकि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने LG के फैसलों को तख्तापलट की बीजेपी की साजिश करार दिया है.
इस मामले में अब एक नया पेंच यह आया है कि केजरीवाल सरकार ने मजूमदार को हटाने से पहले उपराज्यपाल से अनुमति लेना भी जरूरी नहीं समझा, जोकि किसी भी अधिकारी के ट्रांसफर या नियुक्ति में अहम भूमिका निभाते हैं.
वहीं दूसरी ओर, उपराज्यपाल की ओर से शुक्रवार को ऊर्जा सचिव शकुंतला गैमलिन को कार्यकारी मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने के फैसले से सरकार खुश नहीं है.
राष्ट्रपति से दखल देने की अपील
बताया जा रहा है कि समझौते की राह छोड़कर दिल्ली सरकार अब सीधे राष्ट्रपति से अपील कर सकती है कि वो दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के अधिकारों की सीधी-सीधी लकीर खींच दें. अगर वहां से भी उन्हें संतोषजनक सुझाव नहीं मिलता है तो वो दिल्ली हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है.
Seeking an appointment with the President to apprise him of Delhi's situation
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 16, 2015
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे विवाद करके चलना इनका शगल है. अगर किसी को 15 दिन के लिए मुख्य सचिव बनाया गया है तो उस पऱ एतराज का क्या तुक है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है.
Oh no!
Delhi Governance to suffer further.
Now, Arvind Kejriwal has another agency to fight with!
BAR COUNCIL found Jitender Tomar guilty.
— Ajay Maken (@ajaymaken) May 13, 2015
केजरीवाल सरकार ने लगाए गंभीर आरोप
केजरीवाल सरकार ने गैमलिन पर निजी बिजली कंपनियों से साठगांठ का आरोप लगाते हुए एलजी की ओर से उनकी नियुक्ति पर नाराजगी जताई है. दिल्ली सरकार ने एलजी पर निशाना साधते हुए कहा कि कार्यकारी मुख्य सचिव की नियुक्त के मामले में उपराज्यपाल ने सरकार को दरकिनार करते हुए, असंवैधनिक तरीके से शकुंतला की नियुक्ति की है.
बता दें कि दिल्ली के मुख्य सचिव केके शर्मा 10 दिनों की छुट्टी पर हैं. उनकी गैरमौजूदगी में कार्यकारी मुख्य सचिव की नियुक्ति जरूरी थी. उपराज्यपाल की ओर से सचिव की नियुक्ति करने के फैसले का विरोध कर रही केजरीवाल सरकार अब आर-पार की लड़ाई के मूड में है.
केजरीवाल ने किए ट्वीट
उपराज्यपाल की ओर से नियुक्त की गई कार्यकारी मुख्य सचिव के खिलाफ केजरीवाल सरकार ने मोर्चा खोल रखा है. शनिवार शाम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके शकुंतला पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
All over country, huge nexus betn politicians, officers n cos.In Del, v r trying to break that nexus.That's why whole system opposing(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 16, 2015
My Q 2 Delhites - Shud a person perceived to be very close to bijli cos be made CS of Del? Shud elected CM have no say in selection?(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 16, 2015
आप नेता कुमार विश्वास ने भी ट्वीट करके उपराज्यपाल नजीब जंग पर निशाना साधा है.
एक आदमी को सच में काम करता देख कर आप के मन में कितनी खलबली है साहेब?ऐसे "जंग" नहीं जीत पाओगे😜
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 16, 2015