scorecardresearch
 

Kinder Joy खिलाने के बहाने 6 साल की बच्ची का किडनैप, मौसा-मौसी समेत 5 गिरफ्तार

दिल्ली में किंडर जॉय खिलाने के बहाने मौसा ने साढ़े छह साल की बच्ची का अपहरण कर लिया. सूचना मिलते ही पुलिस पीड़ित परिवार के पास पहुंची. पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी कि अचानक मलेशिया नंबर से बच्ची की मां के फोन पर फिरौती के लिए कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा, कि फिरौती कब और कहां देनी है और कितनी देनी है, इसके लिए वह दोबारा कॉल करेगा.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

राजधानी दिल्ली में किंडर जॉय खिलाने के बहाने मौसा ने साढ़े छह साल की बच्ची का अपहरण कर लिया. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने 36 घंटे के अंदर बिहार के नेपाल बॉर्डर से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने मौसा-मौसी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना दिल्ली के आईपी स्टेट थाने की है.

दरअसल, बुधवार शाम करीब 6 बजे आईपी स्टेट थाना इलाके से दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल आई कि 6 साल की बच्ची का अपहरण हो गया है. कॉल मिलते ही दिल्ली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी कि अचानक मलेशिया नंबर से बच्ची की मां के फोन पर फिरौती के लिए कॉल आई.

ये भी पढ़ें- जयपुर अपहरण केस: 7 दिन में 5 शहरों से मांगी फिरौती, टॉय ट्रेन की लास्ट बोगी से पैसा फेंकने को कहा, फिल्मी है किडनैपिंग से छुड़ाने तक की कहानी

फिरौती के लिए आरोपी ने किया कॉल

कॉल करने वाले ने बच्ची की मां से कहा कि फिरौती कब और कहां देनी है और कितनी देनी है, इसके लिए वह दोबारा कॉल करेगा. फिलहाल उसने सिर्फ इतना बताया कि उनकी बेटी उनके पास है. कॉल मिलने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए. साथ ही घर में मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए.

Advertisement

जांच के दौरान पुलिस का शक बच्ची के मौसा पर गया

इस दौरान पुलिस को पता चला कि परिवार में पैसों को लेकर कुछ विवाद चल रहा है. इस दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि नंबर भले ही मलेशिया का है, लेकिन कॉल बिहार के सीतामढ़ी इलाके से की गई है. इसके बाद पुलिस की एक टीम फ्लाइट से बिहार पहुंची और वहां जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस का शक लड़की के मौसा बिसन पर गया.

किंडर जॉय खिलाने के बहाने बच्ची का किया अपहरण

बिसन पर शक होने के बाद पुलिस ने उस पर नजर रखी और नेपाल बॉर्डर से उसे पकड़ लिया. उस वक्त लड़की उसके पास थी, जिसे वह नेपाल में अपने एक रिश्तेदार के घर ले जा रहा था. उस वक्त कार में मौसा-मौसी और उनके तीन साथी पिंटू, सुशील और एक शख्स मौजूद था. पुलिस ने तुरंत बच्ची को अपनी हिरासत में ले लिया और पांचों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी मौसा ने पुलिस को बताया कि लड़की के चाचा ने उससे तीस लाख रुपए उधार लिए थे, लेकिन वह पैसे वापस नहीं कर रहा था, जिसके बाद आरोपी ने अपने पैसे निकालने के लिए किंडर जॉय खिलाने के बहाने बच्ची का अपहरण कर लिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement