scorecardresearch
 

दिल्ली: अंजलि का करीब 6 महीने पहले भी हुआ था भयानक एक्सीडेंट, बाल-बाल बची थी जान, Video

कंझावला कांड की जांच में पता चला है कि 16 जुलाई 2022 को भी अंजलि एक हादसे का शिकार हुई थी. दरअसल अंजलि का एक पुराना सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि अंजलि तेज रफ्तार से स्कूटी को ले जा रही है और अचानक उसकी सड़क पर रखे टायर से टकरा जाती है और वह हवा में उछल कर नीचे गिर जाती है. हादसे के बाद जब मेडिकल करवाया गया था, तब अंजलि के शरीर में एल्कोहल की पुष्टि हुई थी.

Advertisement
X
न्यू ईयर की देर रात अंजलि की दर्दनाक हादसे में हो गई थी मौत (फाइल फोटो)
न्यू ईयर की देर रात अंजलि की दर्दनाक हादसे में हो गई थी मौत (फाइल फोटो)

कंझावला कांड की जांच में पता चला है कि 16 जुलाई 2022 को भी अंजलि एक हादसे का शिकार हुई थी. दरअसल अंजलि का एक पुराना सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि अंजलि तेज रफ्तार से स्कूटी को ले जा रही है और अचानक उसकी सड़क पर रखे टायर से टकरा जाती है और वह हवा में उछल कर नीचे गिर जाती है. हादसे के बाद जब मेडिकल करवाया गया था, तब अंजलि के शरीर में एल्कोहल की पुष्टि हुई थी.

पिछले दिनों अंजलि की दोस्त निधि ने भी आजतक से बात करते हुए बताया था कि न्यू ईयर की देर रात घर लौटते समय अंजलि ने बहुत शराब पी रखी थी. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अंजलि के पेट में शराब का अंश नहीं मिला है.

कार से पहले ट्रक से टकराने से बची थी अंजलि

निधि ने यह भी बताया था कि कार से टकराने से पहले उसकी स्कूटी ट्रक से भी टकराने वाली थी. उसने बताया था कि पार्टी के बाद जब हम लोग जब बाहर निकले मुझे लगा कि शायद अंजलि स्कूटी चलाने की हालत में नहीं है. इसलिए मैंने उसे कहा कि मैं स्कूटी चलाती हूं. तुम पीछे बैठो, फिर भी अंजलि नहीं मानी और मुझसे लड़ने लगी थी. उसने मुझसे कहा था कि वह मुझे सही सलामत घर छोड़ देगी. इसके बाद हम लोग स्कूटी से जाने लगी. उस समय एक ट्रक हम लोगों के आगे चल रहा था. अंजलि उस समय किसी बात पर काफी गुस्से में थी. तभी उस वह ट्रक में टकराते टकराते बचे.

Advertisement

31 दिसंबर को हुई थी अंजलि की मौत

इस मामले की बात करें तो 31 दिसंबर की रात को अंजलि अपनी दोस्त निधि के साथ स्कूटी से घर के लिए निकली थी. तब कंझावला रोड पर सामने आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी थी. उस टक्कर में निधि तो बच गई, लेकिन अंजलि गाड़ी के नीचे फंस गई. फिर गाड़ी में बैठे युवक अंजलि को करीब 12 किलोमीटर तक घसीटकर ले गए. इस मामले में पुलिस ने सभी सातों आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी पुलिस कस्टडी में ही हैं और उनसे सवाल-जवाब का दौर जारी है.

पिछले साल जुलाई में हुआ था अंजलि का एक्सीडेंट

कार में नहीं थी अंजलि, उसका रेप भी नहीं हुआ

कंझावला कांड की FSL रिपोर्ट के मुताबिक अंजलि कार के लेफ्ट साइड के फ्रंट व्हील में फंसी थी. उसके ज्यादातर ब्लड स्टेन लेफ्ट साइड के फ्रंट और बैक व्हील के नीचे मिले हैं. हालांकि, कार के अंदर अंजलि के होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. 

इससे पहले मंगलवार को आई शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अंजलि के साथ रेप न होने की बात कही गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक उसके प्राइवेट पार्ट में चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं. सिर, रीढ़ और निचले अंगों में चोट के चलते खून बहने और सदमे से उसकी मौत हुई है. ये सभी चोटें वाहन दुर्घटना और घसीटने से संभव हुई हैं. हालांकि, अभी फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है. 

Advertisement

अमित शाह ने पुलिस से मांगी है जांच रिपोर्ट

अंजलि की मौत के मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को इस केस की एक विस्तृत रिपोर्ट तुरंत देने का आदेश दिया है. इस मामले में गृहमंत्री(MHA) ने दिल्ली पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी आईपीएस शालिनी सिंह को व्यापक रिपोर्ट तैयार करने को कहा.

परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पीड़िता के परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता के मां से बात करने के बाद वकील दिलाने का भरोसा दिलाया है. केजरीवाल ने कहा कि वे बेटी को न्याय दिलवाएंगे. इतना ही नहीं पीड़िता की मां का इलाज दिल्ली सरकार करवाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement