scorecardresearch
 

दिल्‍ली की अदालत ने 'राम लीला' की रिलीज पर लगाई रोक

15 नंबवर को रिलीज के लिए तैयार राम लीला फिल्म पर दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने बैन लगा दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद ये बैन पूरे देश पर लागू होगा. संजय लीला भंसाली पर आरोप है कि उन्होंने अपनी फ़िल्म रामलीला में भगवान राम का अपमान किया है.

Advertisement
X
फिल्‍म 'रामलीला' का एक दृश्‍य
फिल्‍म 'रामलीला' का एक दृश्‍य

15 नंबवर को रिलीज के लिए तैयार राम लीला फिल्म पर दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने बैन लगा दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद ये बैन पूरे देश पर लागू होगा. संजय लीला भंसाली पर आरोप है कि उन्होंने अपनी फ़िल्म रामलीला में भगवान राम का अपमान किया है. फिल्‍म में पूरी अश्लीलता भरी है, जो हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचती है. खास तौर से फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के दृश्यों के दौरान हनुमान जी को दिखाया गया है.

इस मामले में दिल्ली की राम लीला कमेटी ने कोर्ट में याचिका लगायी थी कि ये फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है और इस पर बैन लगना चाहिए. कोर्ट के इस आदेश के बाद अब फिल्म की रिलीज पर रोक लग गई है, लिहाजा संजय लीला भंसाली इस आदेश के खिलाफ ऊपरी अदालत का रुख कर सकते हैं.

उधर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भी ‘राम लीला’ के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में दायर प्राथमिकी को रद्द करने की बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली, अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की याचिका पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया.

न्यायमूर्ति जतिंदर चौहान ने भंसाली और दोनों अभिनेताओं के खिलाफ 26 सितंबर को जालंधर में प्राथमिकी दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ता ललित कुमार और पंजाब सरकार से 14 नवंबर तक जवाब मांगा है.

Advertisement

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि 15 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘रामलीला’ की विषय वस्तु अत्यंत आपत्तिजनक है और यह हिंदू पौराणिक कथाओं में विश्वास रखने वाले लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करती है.

Advertisement
Advertisement