रामलीला में 'मॉडर्न मुजरा' करती नजर आ रही हैं प्रियंका चोपड़ा
'बबली बदमाश' और 'पिंकी पैसे वालों की' के बाद प्रियंका चोपड़ा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' में भी आइटम नंबर करती नजर आएंगी. इस गाने की पहली झलक सामने आ गई है.
Advertisement
X
रामलीला के आइटम सांग में थिरकती नजर आएंगी प्रियंका
'बबली बदमाश' और 'पिंकी पैसे वालों की' के बाद प्रियंका चोपड़ा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' में भी आइटम नंबर करती नजर आएंगी. इस गाने की पहली झलक सामने आ गई है.
गाने के बोल हैं, 'राम चाहे लीला चाहे, लीला चाहे राम, दोनों के लव में दुनिया का क्या काम.' गाने में प्रियंका व्हाइट ड्रेस में बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. गाने के दौरान ही वह अपने ब्लाउज का बटन बंद करने लगती हैं.
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, प्रियंका ने इस गाने को 'मॉडर्न मुजरा' बताया है. उन्होंने कहा, 'यह गाना बहुत अलग और खास है क्योंकि मैं भंसाली की बड़ी फैन हूं. यह एक तरह का मॉडर्न मुजरा है जो आपने लंबे समय से नहीं देखा होगा. इंडियन म्यूजिक और वाइब्स होते हुए भी यह वेस्टर्न है.'
खबरें यह भी हैं कि इस आइटम सॉन्ग के लिए प्रियंका से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन को अप्रोच किया गया था. गाने को इंडियन आइडल फेम सिंगर भूमि त्रिवेदी ने गाया है.