scorecardresearch
 

Jahangirpuri violence: शोभायात्रा में लाउड म्यूजिक, नारेबाजी और नमाज की टाइमिंग... शाम 4 से 8 बजे रात तक क्या-क्या हुआ?

Delhi Hanuman jayanti violence: हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी में शाम के वक्त उपद्रव की शुरुआत हुई. जिस इलाके में शोभायात्रा के दौरान शाम को उपद्रव हुआ, उस इलाके से सुबह में शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकली थी.

Advertisement
X
उपद्रवियों ने गाड़ियों में की तोड़फोड़ और आगजनी (फोटोः पीटीआई)
उपद्रवियों ने गाड़ियों में की तोड़फोड़ और आगजनी (फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुबह के समय शांतिपूर्वक निकली थी शोभायात्रा
  • शाम को कैसे हुआ झगड़ा?
  • दोनों पक्ष के अपने दावे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हनुमान जयंती के दिन निकली शोभायात्रा में बवाल हो गया. शोभायात्रा के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे को निशाना बनाकर ईंट-पत्थर चलाए. उपद्रवी भीड़ ने पुलिस को भी नहीं बख्शा. इस घटना में छह पुलिसकर्मियों समेत कुल सात लोग घायल हो गए हैं. दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने संदेह जताया है कि फायारिंग की गई है. एक पुलिसकर्मी फायरिंग में घायल भी हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक छह राउंड फायरिंग हुई. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. जहांगीरपुर के जिस इलाके में शोभायात्रा के दौरान शाम को उपद्रव हुआ, उस इलाके से सुबह में शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकली थी.

शाम 5 बजकर 40 मिनट पर शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान उपद्रव की शुरुआत हुई. ये वह समय है जब लोग इफ्तार से पहले नमाज अदा करने जा रहे थे. झड़प की शुरुआत मस्जिद से ठीक पहले हुई. जब ये शोभायात्रा मस्जिद के करीब पहुंची, लोग नारे लगाने लगे और तेज आवाज में म्यूजिक बजाया जाने लगा. आरोप ये भी है कि मस्जिद के अंदर भगवा झंडा लगाने की भी कोशिश की गई.

ये भी पढ़ें- जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर पथराव, उपद्रव-आगजनी के बाद RAF के 200 जवान तैनात

Advertisement

वहीं दूसरे पक्ष ने इन आरोपों को साफ-साफ खारिज किया है. दूसरे पक्ष का कहना है कि हर जगह शोभायात्रा को टारगेट किया गया. 

कुछ स्थानीय लोगों का भी कहना है कि तेज आवाज में संगीत की वजह से शोभायात्रा रोकी गई और कहासुनी के बाद झड़प हो गई. एक पक्ष का कहना है कि सुबह के समय जब इसी इलाके से शोभायात्रा निकली और किसी तरह की कोई झड़प नहीं हुई तो फिर वे शाम के समय शोभायात्रा को क्यों रोकेंगे?

वहीं, पुलिस को कुछ और ही शक है. पुलिस को फायरिंग का संदेह है. एक पुलिस अधिकारी को गोली लगी भी है. फायरिंग को लेकर पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि छह राउंड फायरिंग हुई.

पुलिस को ये भी शक है कि हो सकता है कि पत्थर, घरों की छत पर पहले से ही जमा किए गए हों. घरों की छत पर पत्थर जमा किए जाने के निशान तलाशने के लिए पुलिस ड्रोन का सहारा ले रही है. पुलिस को ये भी उम्मीद है कि यदि घरों की छतों पर जमा करके पत्थर अब भी रखे गए होंगे तो ड्रोन की मदद से उन्हें खोज निकाला जा सकेगा. गौरतलब है कि जहांगीरपुरी में हुए उपद्रव के दौरान दोनों तरफ से भारी पथराव किया गया था.

Advertisement

4 बजे से लेकर 8 बजे तक जहांगीरपुरी में क्या क्या हुआ

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शाम करीब साढ़े 4 बजे ये हनुमान जयंती शोभा यात्रा निकल रही थी. इस यात्रा को K ब्लॉक तक जाना था. जब ये शोभा यात्रा लगभग पौने 6 बजे C ब्लॉक में पहुंची तभी मामूली झड़प हुई और ये झड़प हिंसा में बदल गई. 

करीब 6 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली की झगड़ा हो गया.

दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर मेधालाल घटना की सूचना पाने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे थे. तभी उनके हाथ में गोली लग गई. इस झगड़े के दौरान करीब 6 पुलिसकर्मी घायल हुए. करीब 7 बजे सभी सीनियर ऑफिसर मौके पर भारी पुलिसफोर्स के साथ पहुंचे. पूरी तरह से हिंसा को कंट्रोल करने में लगभग 1 घंटे का समय लगा और लगभग 8 बजे तक स्थिति कंट्रोल में हो गई. 

 

Advertisement
Advertisement