20 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. हमारे देश में भी शुक्रवार को यह दिवस मनाया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘हेल्प 4 ह्यूमेन एंड डेवलपमेंट’ ने एक खास कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम सूरजमल विहार में स्थित यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित हुआ. प्रख्यात गांधीवादी चिंतक डॉ. एस.एन. सुब्बा राव इस इवेंट के चीफ गेस्ट थे.
सुब्बा राव ने कहा विश्व में एकता का संदेश देने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने 20 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस घोषित किया है. इसका मकसद लोगों को विविधता में एकता का महत्व बताते हुए जागरुकता फैलाना है. हेल्प 4 ह्यूमेन रिसर्च एंड डेवलपमेंट ने भारतीयों को एकता के सूत्र में बांधने की पहल की है. यह संस्था हमेशा से देश में शांति, एकता और भाईचारे की भावना के प्रसार के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही है.