दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज (मंगलवार), 11 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला होना है. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है. मैच से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस ने स्टेडियम और आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, मैच से आधा घंटा पहले और मैच के बाद ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. इस समय बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट से जेएलएन मार्ग, दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड पर भारी वाहनों और बसों की आवाजाही पर रोक रहेगी. लोगों को सुबह 11.30 बजे से रात 11 बजे तक इन सड़कों से गुजरने से बचने की सलाह दी गई है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दर्शकों के आने की वजह से राजघाट से जेएलएन मार्ग, जेएलएन मार्ग से कमला मार्केट से राजघाट, आसफ अली रोड से तुर्कमान गेट से लेकर दिल्ली गेट और बहादुर शाह जफरमार्ग पर राम चरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट पर ट्रैफिक अधिक रहेगा.
किस गेट से होगी किसकी एंट्री?
स्टेडियम के गेट नंबर 1 से 7 तक एंट्री बहादुर शाह जफर मार्ग से होगी. वहीं, गेट नंबर 8 से 15 की एंट्री जेएलएन मार्ग से लेकर अंबेडकर स्टेडियम की तरफ से होगी. गेट नंबर 16 से 18 तक की एंट्री बहादुर शाह जफर मार्ग के पास पेट्रोल पंप से होगी. दर्शकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था माता सुंदरी पार्किंग, शांति वन पार्किंग, अंडर वेलोड्रम रोड पर की गई है. यहां से दर्शक पार्क एंड राइड सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. स्टेडियम के पास का मेट्रो स्टेशन दिल्ली गेट और आईटीओ है.
बता दें, दिल्ली में आज होने वाले मैच को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने भी लास्ट मेट्रो की टाइमिंग को बढ़ा दिया है. रेड, येलो, ब्लू, ग्रीन, वॉयलेट, पिंक, मेजेंटा और ग्रे लाइन पर भी समय में बदलाव किया है.