IMD Delhi Weather Update: देश की राजधानी नई दिल्ली में गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. पारा लगातार बढ़ रहा है और बुधवार को दिल्ली का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया.हालांकि, आनेवाले दिनों में दिल्ली का मौसम बदल सकता है और राजधानी में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. बारिश के चलते तापमान में हल्की कमी दर्ज की जा सकती है.
बुधवार को 39.1 डिग्री दर्ज किया गया तापमान
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली का अधिकतम तापमान बुधवार को 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो इस साल का सबसे अधिक तापमान रहा. इससे पहले मंगलवार को 38 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ऊपर दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान सीज़न के औसत तापमान से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
दिल्ली में होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते में दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि, आईएमडी ने हीटवेव का अलर्ट जारी नहीं किया है. इसी के साथ, नई दिल्ली में 13 और 14 अप्रैल को बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. इन दो दिनों के दौरान नई दिल्ली आंधी के साथ गरज की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
वहीं, अगर आज यानी 11 अप्रैल की बात करें तो दिल्ली में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. अगर तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 12 अप्रैल को भी नई दिल्ली में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. 13 अप्रैल को नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां रहेंगी और अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.