देश की राजधानी नई दिल्ली में सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. सुबह और शाम सर्द हवाओं के चलते तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई. सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 22.3 दर्ज किया गया था. आइए जानते हैं हफ्तेभर के मौसम का हाल.
दिल्ली में क्यों बढ़ी ठंड
बीते कई दिनों से पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली में दिखने लगा है. वहीं, सोमवार को उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ आनेवाली इन हवाओं की रफ्तार भी बढ़ गई है. इसी के चलते दिल्ली में सुबह और शाम के वक्त दिल्ली में लोगों को ठिठुरन का भी एहसास होने लगा है. सोमवार को दिन में धूप निकलने के बाद भी दिल्ली में अधिकतम तापमान ज्यादा नहीं रहा.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
सोमवार को दिल्ली में कितना रहा तापमान
सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का मुंगेशपुर सबसे ठंडा रहा. यहां अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री दर्ज किया गया. पालम में सोमवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान दिल्ली के लोधी रोड पर दर्ज किया गया.
दिल्ली में इस पूरे हफ्ते के मौसम का हाल
आज यानी 19 दिसंबर को नई दिल्ली में सुबह साढ़े पांच बजे के करीब पालम में न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 10.2 दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, कल यानी बुधवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहेगा. वहीं, हल्का कोहरा भी नई दिल्ली में देखने को मिलेगा.

05 डिग्री पहुंचेगा पार
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार से शनिवार तक नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, अगर अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गुरुवार को नई दिल्ली में कोहासा देखने को मिलेगा. वहीं, 21 और 22 दिसंबर को हल्का कोहरा रहेगा. रविवार और सोमवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 07 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहेगा. वहीं, रविवार और सोमवार को कोहरा देखने को मिलेगा.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
दिल्ली में आज क्या है प्रदूषण का हाल
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में सुबह 9 बजे के करीब AQI 207 दर्ज किया गया. वहीं, आईटीआई जहांगीरपुरी में AQI 233 दर्ज किया गया. नरेला में AQI 218, मंदिर मार्ग में 215, आनंदविहार में AQI 201 दर्ज किया गया.
बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. 500 से ऊपर कुछ भी 'गंभीर प्लस' में माना जाता है.