Delhi-NCR Rainfall Update: देश की राजधानी नई दिल्ली में इस बार अप्रैल में मौसम थोड़ी राहत बरत रहा है. कुछ दिन दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है तो कई दिन बारिश से मौसम खुशनुमा हो रहा है. अब एक बार फिर देश की राजधानी में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 27 अप्रैल से दिल्ली में मौसम बदल जाएगा. कल से दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
नई दिल्ली में अगले पांच दिनों के मौसम का हाल
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कल यानी 27 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली में कल बादलों का डेरा रहेगा. इसी के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वहीं, 28 अप्रैल को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 28 को भी दिल्ली में बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. 29 अप्रैल को न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा. इसी के साथ हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. 30 अप्रैल को भी दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिलेगी. 01 मई को बारिश की गतिविधियों में तेजी देखने को मिल सकती है.

एनसीआर के मौसम का हाल
गाजियाबाद: गाजियाबाद की बात करें तो कल यहां न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल गरज के साथ बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. 28 अप्रैल को भी बारिश देखने को मिलेगी. अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 29 अप्रैल को गाजियाबाद में बारिश की गतिविधियां दर्ज नहीं की जाएंगी. हालांकि, इस दिन बादल छाए रह सकते हैं. 30 अप्रैल और 01 मई को गरज के साथ बारिश दर्ज की जाएगी. 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, 01 मई को अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है.
नोएडा: मौसम विभाग की मानें तो नोएडा में 27 और 28 अप्रैल को गरज के साथ एक या दो बार बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 37 और 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 29 और 30 अप्रैल को नोएडा में आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. इन दो दिनों बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिल सकती हैं. 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 36 रह सकता है. 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने के आसार हैं. 01 मई को भी नोएडा में बारिश नहीं होगी. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री रह सकता है.
गुरुग्राम: मौसम विभाग की मानें तो कल गुरुग्राम में आसमान में काले बादलों का डेरा रहेगा. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 28 से 30 अप्रैल के बीच गुरुग्राम में गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो इन तीन दिनों के दौरान तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 1 मई को भी गुरुग्राम में गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, 1 मई को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.