देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. मार्च के मौसम में ही गर्मी झेल रही दिल्ली में अब तापमान में और इजाफा देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली के अधिकतम तापमान में बढ़त देखी जा सकती है. आज यानी 07 मार्च को दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला पर न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
कल यानी 08 मार्च को होली है. इस दिन दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, 09 मार्च को भी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 09 मार्च को दिल्ली में आसमान साफ रहने के आसार हैं. 10 मार्च को भी न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाएगा. हालांकि, अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 11 और 12 मार्च को दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, अधिकतम तापमान 11 मार्च को 33 और 12 मार्च को 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
दिल्ली में कितना रहेगा तापमान?

देशभर के मौसम पर अपडेट
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों में महाराष्ट्र में तापामन में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है. वहीं, इन दो दिनों के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़त देखी जा सकती है. इसके अलावा देशभर के अन्य इलाकों में तापमान में अगले पांच दिनों तक कोई भी खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
इन राज्यों में बारिश-ओलावृष्टि की कही बात
मौसम विभाग की मानें तो आज पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं, इन राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है. वहीं, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के सुदूर इलाकों में 07 से 10 मार्च तक हल्की बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश, असम और नागालैंड में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.