scorecardresearch
 

दिल्ली में 53 वर्षीय महिला की हत्या, कब्रिस्तान में दफनाया शव, तीन गिरफ्तार

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 53 साल की एक महिला की हत्या कर उसके शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया. वह बीती 2 जनवरी से लापता थी, इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी. पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 53 साल की महिला की हत्या कर उसका शव कब्रिस्तान में दफना दिया गया. पुलिस ने बुधवार को महिला का शव कब्रिस्तान से निकाला है. मृतक महिला का नाम मीना है. आरोप है कि तीन लोगों ने महिला का मर्डर करने के बाद उसके शव को कब्रिस्तान में दफना दिया. 

मृतक महिला मीना बीती 2 जनवरी से लापता थी, जिसकी शिकायत दिल्ली के मंगोलपुरी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस लगातार मीना की तलाश कर रही थी. महिला के परिवार वालों को मोबिन पर शक था कि उसने मीरा के साथ कुछ गलत किया है. 

तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

परिवार की निशानदेही पर पुलिस ने मोबिन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद इस पूरे मर्डर केस का खुलासा हुआ. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. 

रेहड़ी-पटरी वालों को लोन देती थी महिला

पुलिस के मुताबिक, महिला का मीना वाधवान था, वह नई दिल्ली के पोल स्टार स्कूल के पास अवंतिका इन्क्लेव की रहने वाली थी. वह रेहड़ी-पटरी वालों को लोन दिया करती थी. तीनों आरोपियों ने पहले ही महिला से लोन लिया हुआ था और आगे भी लोन की मांग कर रहे थे, जबकि महिला ने पुराने लोन को चुकाने के लिए दबाव बनाया था. मोबिन ऑटो ड्राइवर, नवीन टेलर और रेहान नाई का काम करता था.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement