scorecardresearch
 

रैन बसेरों की हालत को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार

दिल्ली में रैन बसेरों की हालत को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है. रैन बसेरो में मौत के मामले में नाराजगी जताते हुए कोर्ट ने दिल्ली सरकार को चार हफ्तों में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली में रैन बसेरों की हालत को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है. रैन बसेरों में मौत के मामले में नाराजगी जताते हुए कोर्ट ने दिल्ली सरकार को चार हफ्तों में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.

आपको बता दें कि रैन बसेरा मसले को लेकर कई सामाजिक संगठनों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ शिकायत की है. उनका आरोप है कि दिल्ली सरकार उनकी अनदेखी कर रही है. इसके अलावा सरकारी आंकड़ें बताते हैं कि दिल्ली में इस साल ठंड से 178 मौतें हुईं.

मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, 'दिल्ली में रैन बसेरों की स्थिति सुधारने के लिए सरकार ने विभिन्न एजेंसियों से बातचीत नहीं की.' हाईकोर्ट ने AAP सरकार के रवैये पर भी सवाल उठाए.

हाईकोर्ट ने शहरी विकास मंत्रालय से पूछा कि रैन बसेरों की हालत सुधारने के लिए आयोजित बैठक में सामाजिक संगठनों को क्यों नहीं बुलाया गया? जवाब में दिल्ली सरकार ने कहा कि तालमेल बिठाने के लिए सरकार दिल्ली पुलिस के संपर्क में है.

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को आदेश दिया है कि इस मसले पर बैठक बुलाई जाए और चार हफ्ते के अंदर रिपोर्ट दाखिल हो. मीटिंग में दिल्ली पुलिस रैन बसेरों में ठंड के कारण मरे हुए लोगों की पोस्मार्टम रिपोर्ट भी पेश करे. इसके अलावा पुलिस रैन बसेरों में रह रहे लोगों को प्रताड़ित करने के आरोपों पर भी जवाब दे.

Advertisement
Advertisement