scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल का एलान, फरवरी में पास होगा दिल्ली का जनलोकपाल, पुलिस को भी कोसा

दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी सरकार दिल्‍ली को देश का पहला भ्रष्‍टाचार मुक्‍त राज्‍य बनाएगी. उन्‍होंने वादा किया कि फरवरी में विशेष सत्र बुलाकर जनलोकपाल बिल पास कराया जाएगा.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी सरकार दिल्‍ली को देश का पहला भ्रष्‍टाचार मुक्‍त राज्‍य बनाएगी. उन्‍होंने वादा किया कि फरवरी में विशेष सत्र बुलाकर जनलोकपाल बिल पास कराया जाएगा.

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल गणतंत्र दिवस समारोह से एक दिन पहले दिल्‍ली के छत्रसाल स्‍टेडियम में लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्‍होंने विश्‍वास दिलाया कि दिल्‍ली पूरी तरह से भ्रष्‍टाचार मुक्‍त राज्‍य बनेगा. उन्‍होंने दावा किया कि दिल्‍ली में AAP की सरकार बनने के बाद भ्रष्‍टाचार 20 से 30 फीसदी कम हुआ है.

केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्‍ली में किसी ऑटोवाले या चायवाले से कोई पुलिसवाला रिश्‍वत नहीं लेता है. अब आम लोगों को लगता है कि दिल्‍ली में उसकी सरकार है.

सिस्‍टम के खिलाफ गुस्‍से का इजहार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर वे हर थानों से पैसे 'बंधवा' लेते, तो उनकी बुराई नहीं होती. उन्‍होंने आरोप लगाया कि गलत मंशा से कुछ मीडियावाले जान-बूझकर AAP के खिलाफ निगेटिव चीजें दिखा रहे हैं.

अपने धरने का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्‍होंने संविधान की मुखालफत नहीं की है. उन्‍होंने कहा कि संविधान में धरना देने को लेकर कहीं मनाही नहीं है.

Advertisement

सीएम ने दावा किया कि उनका जनलोकपाल बिल तैयार है, जिसे फरवरी में पास कराया जाएगा. इसके लिए दिल्‍ली के रामलीला मैदान में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि 15 दिनों में स्‍वराज कानून लाएंगे. उन्‍होंने दावा किया कि हम जनता को मालिक बनाने आए हैं.

केजरीवाल ने अपने पुराने बेबाक अंदाज में कहा कि जब चारों ओर घना अंधेरा छाने लगा, उसके बाद अब ईमानदार राजनीति की शुरुआत हुई है. उन्‍होंने अपने भाषण के अंत में बच्‍चों के साथ 'हम होंगे कामयाब' गीत गाकर सबका हौसला बढ़ाया.

Advertisement
Advertisement