दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती को बर्खास्त किए जाने की मांग पल-पल जोर पकड़ती जा रही है. दिल्ली बीजेपी के सभी 31 विधायक इसी मांग को लेकर सचिवालय में धरना दे रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष और बीजेपी की ओर से सीएम पद के दावेदार रहे चुके डॉ. हर्षवर्धन ने ऐलान किया है कि जब तक कानून मंत्री को बर्खास्त नहीं किया जाता, उनका धरना जारी रहेगा. हर्षवर्धन ने आरोप लगाया कि सोमनाथ भारती ने कानून की धज्जियां उड़ाई हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री ने संविधान, कार्यपालिका, न्यायपालिका, मीडिया- सभी का अपमान किया है, इसलिए उन्हें हर हाल में जाना ही होगा.
धरने पर बैठे बीजेपी विधायकों ने सीएम अरविंद केजरीवाल को अपनी मांगों की सूची थमा दी है. बीजेपी ने केजरीवाल के नाम एक खुला पत्र भी लिखा है. बीजेपी विधायकों का गुस्सा तब और ज्यादा बढ़ गया, जब सीएम ने धरना पर बैठे विधायकों को चाय के लिए पूछ लिया.
बीजेपी विधायक जगदीश मुखी ने करार प्रहार करते हुए कहा कि कानून मंत्री ने दिल्ली में अराजकता फैलाई है. बीजेपी ने 4 दिन पहले ही ऐलान कर दिया था कि मंत्री को बर्खास्त नहीं किए जाने पर 27 से धरना शुरू हो जाएगा.
गौरतलब है कि सोमनाथ भारती पर दिल्ली में रात के वक्त गलत तरीके से छापेमारी में शामिल होने का आरोप है. युगांडा की लड़कियों ने साकेत कोर्ट में उनके खिलाफ बयान दर्ज कराया है. लड़कियों ने सोमनाथ भारती पर जबरन गाड़ी में बिठाकर मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने भारती को पहचानने का भी दावा किया है.
कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ AAP के बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने भी सोमनाथ भारती के इस्तीफे की मांग की है.
बहरहाल, केजरीवाल सरकार की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ने के आसार हैं.