दिल्ली के पॉश हौज खास इलाके में एक मुठभेड़ ने सनसनी फैला दी. यहां मालवीय नगर थाने में तैनात एक सिपाही ने अकेले तीन संदिग्धों का पीछा कर उन्हें धर दबोचा. रात्रि गश्त पर तैनात सिपाही ने तीन युवकों को संदिग्ध हालत में देखकर उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे. पीछा करते वक्त आरोपियों में से एक ने सिपाही पर हमला कर दिया. सिपाही ने आत्मरक्षा में पहले हवा में फायर किया, लेकिन जब आरोपी नहीं रुके तो एक को गोली मार दी, जिससे आरोपी घायल हो गया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला दक्षिणी जिला इलाके में बीती रात सामने आया. कॉन्स्टेबल करतार मालवीय नगर थाने में तैनात हैं. करतार पेट्रोलिंग पर थे. करतार को तीन लोग संदिग्ध नजर आए. जब उन्हें रुकने के लिए कहा तो वे तीनों भागने लगे. इसके बाद करतार ने उन तीनों का पीछा किया. जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो एक आरोपी ने लोहे की रॉड से सिपाही के सिर पर वार कर दिया. गनीमत रही कि कॉन्स्टेबल ने हेलमेट पहन रखा था, जिसकी वजह से चोट नहीं आई.
यह भी पढ़ें: कानपुर में छात्रा से सरेराह छेड़छाड़ करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगने के बाद पकड़ा गया
इसके बाद कॉन्स्टेबल ने आरोपियों को डराने के लिए हवा में गोली चलाई, लेकिन वे नहीं रुके और हमलावर हो गए. इसके बाद कॉन्स्टेबल ने अपने बचाव में गोली चलाई, जो एक आरोपी के लगी, जिससे वह घायल हो गया. उसे पुलिस ने अस्पताल में एडमिट कराया है. वहीं तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि तीनों घरों में सेंधमारी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गैंग के सदस्य हैं. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने चोरी की बाइक व अन्य औजार बरामद किए हैं. घायल आरोपी पर दिल्ली के विभिन्न थानों में 14 मामले दर्ज हैं.