scorecardresearch
 

दिल्ली के इस इलाके में खुले में नॉनवेज टांगना पड़ेगा महंगा

दरअसल साउथ दिल्ली एमसीडी ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें  रेस्ट्रॉन्ट मालिक अब उनके यहां परोसी जाने वाली नॉनवेज डिशेज को  रेस्ट्रॉन्ट के सामने डिस्प्ले पर नही रख सकेंगे. निगम के मुताबिक ये कदम लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

बीजेपी शासित साउथ एमसीडी ने रेस्ट्रॉन्ट में बाहर टंगे नॉनवेज को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया है जिसे लेकर आने वाले दिनों में विवाद पैदा हो सकता है. खाने-पीने की दुकानों पर नॉनवेज टांगना भले ही नई बात ना हो लेकिन साउथ दिल्ली के इलाकों में अब नॉनवेज का खुलेआम प्रदर्शन रेस्ट्रॉन्ट मालिकों को मुसीबत में डाल सकता है.

दरअसल साउथ दिल्ली एमसीडी ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें  रेस्ट्रॉन्ट मालिक अब उनके यहां परोसी जाने वाली नॉनवेज डिशेज को  रेस्ट्रॉन्ट के सामने डिस्प्ले पर नही रख सकेंगे. निगम के मुताबिक ये कदम लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

साउथ दिल्ली एमसीडी में हेल्थ कमेटी के सदस्य संजय ठाकुर के मुताबिक रेस्ट्रॉन्ट के बाहर खुले में नॉनवेज टांगना उसे खाने वालों की सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. खुले में नॉनवेज टांगने से उसमे धूल लगती है और कई बार उस पर मक्खी बैठ जाती है जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है.

Advertisement

हालांकि इस प्रस्ताव को लेकर विवाद होने की सम्भावना है. हेल्थ कमेटी भले ही इसे स्वास्थ्य से जोड़ रही हो लेकिन खुद साउथ दिल्ली की मेयर की मानें तो ये लोगों की भावनाओं से जुड़ा मसला है क्योंकि शाकाहारी लोग नॉनवेज के इस खुलेआम प्रदर्शन से थोड़ा असहज महसूस करते हैं. साउथ एमसीडी स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रस्ताव पारित होने के बाद से खुलेआम नॉनवेज टांगने वाले करीब 350  रेस्ट्रॉन्ट और ढाबा मालिकों को चेतावनी का नोटिस भेज दिया गया है.

वहीं विरोधी खुलकर भले ही कुछ ना बोल रहे हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अब खान-पान से जुड़े मसलों पर भी राजनीति कर रही है जो कि गलत है.

Advertisement
Advertisement