दिल्ली के मंगोलपूरी थाने में पुलिस को एक चेन स्नैचर की आवभगत करनी पड़ी. कभी उसे केले खिलाने पड़े तो कभी उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. दरअसल पुलिस उसके पेट से सोने की चेन बरामद करना चाहती थी, जो उसने पकड़े जाने के डर से निगल ली.
आरोपी गौरव का जब एक्सरे किया गया तो पता लगा है की सोने की चेन उसके पेट में है. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने चेन निकलवाने के लिए स्नैचर को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर दे दिया.