scorecardresearch
 

गजियाबाद में ट्रक ने बाप बेटे को कुचला, हंगामा

गाज़ियाबाद के लोनी में एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार बाप बेटे को कुचल दिया ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हादसे से नाराज़ लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया और वहां खड़े चार ट्रकों को आग के हवाले कर दिया.

Advertisement
X

गाज़ियाबाद के लोनी में एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार बाप बेटे को कुचल दिया ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हादसे से नाराज़ लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया और वहां खड़े चार ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. आधा दर्जन दुकानों में भी आग लगा दी.

हालात को काबू करने पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने जमकर पथराव किया. पथराव के दौरान दो पुलिसकर्मियों सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

घंटों की मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया गया. अब स्थिति शांत है. डीएम ने कहा कि इस इलाके में हो रहे हादसे की जांच होगी. लोनी के लोग नो एंट्री में घुस आने वाले ट्रकों से परेशान हैं जिनकी वजह से आए दिन हादसे होते है.

Advertisement
Advertisement