राजधानी दिल्ली में सड़क पर हुई मामूली सी टक्कर एक खौफनाक वारदात में तब्दील हो गई. नंद नगरी इलाके में एक ई-रिक्शा चालक को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उसकी रिक्शा गलती से एक SUV कार से टकरा गई थी. पुलिस ने घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, यह घटना 23 जून की सुबह उस वक्त हुई जब 30 साल के विनय, अमित विहार से अपने घर सबोली लौट रहे थे. रास्ते में गगन सिनेमा के पास उन्होंने जब यू-टर्न लिया, तो उनकी ई-रिक्शा गलती से एक काले रंग की SUV कार से हल्के से टकरा गई. इस पर कार चालक समीर शर्मा (46) ने गुस्से में आकर अपनी पिस्तौल निकाली और विनय पर गोली चला दी. इसके बाद वह महिला साथी के साथ मौके से फरार हो गया.
घायल विनय को तुरन्त गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल ले जाया गया, जहां से पुलिस को इस वारदात की सूचना मिली. विनय के बयान के आधार पर नंद नगरी थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) (हत्या की कोशिश) और 3(5) (संयुक्त जिम्मेदारी) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत केस दर्ज किया गया.
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी समीर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वारदात के समय उसके साथ एक महिला भी थी, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने समीर के पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल और SUV कार भी बरामद कर ली है.
फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि समीर के पास अवैध हथियार कैसे आया और उसका कोई आपराधिक इतिहास तो नहीं है.