scorecardresearch
 

चला साउथ MCD का हथौड़ा, 5 अवैध फार्म हाउसों को ढहाया

साउथ एमसीडी ने अवैध फार्म हाउसों पर बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान 5 अवैध फार्म हाउसों को पूरी तरह ढहा दिया गया. सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए साउथ एमसीडी ने नजफगढ़ जोन में दो जगहों पर अतिक्रमण रोधी कार्रवाई की और लगभग 26 एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.

Advertisement
X
5 अवैध फार्म हाउसों को पूरी तरह ढहा दिया गया
5 अवैध फार्म हाउसों को पूरी तरह ढहा दिया गया

शुक्रवार को पहली बार साउथ एमसीडी ने अवैध फार्म हाउसों पर बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान 5 अवैध फार्म हाउसों को पूरी तरह ढहा दिया गया. सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए साउथ एमसीडी ने नजफगढ़ जोन में दो जगहों पर अतिक्रमण रोधी कार्रवाई की और लगभग 26 एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. वहीं 5 फार्म हाऊस और 6 कच्चे मकान भी ढहा दिए गए.

ये कार्रवाई द्वारका सेक्टर 3, मंसाराम पार्क फेज 1 और गुरुग्राम बॉर्डर से कापसहेड़ा रोड पर रेड लाइट तक की गई. द्वारका में शिक्षा विभाग की लगभग 5000 वर्ग गज जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया और इस जमीन पर बने 6 कच्चे मकान ढहा दिए गए. इसके अलावा कापसहेड़ा रोड पर लगभग 25 एकड़ जमीन को अतिक्रमण करने वालों से मुक्त करा लिया गया.

Advertisement

शुक्रवार को साउथ दिल्ली की पॉश कॉलोनियों में भी 6 स्थानों पर कार्रवाई की गई और 140 अस्थाई ढांचे, 15 छप्पर, 5 तंदूर तोड़े गए. इसके अलावा फुटपाथ पर रखी 28 रेहड़ी और सामान को जब्त किया गया. उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन से उत्तम नगर रेड लाईट तथा राजा गार्डन से उत्तम नगर के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान 5 लोडेड ट्रक समेत 13 वाहन और 34 रेहड़ियों को जब्त किया गया. इसके अलावा 5 दुकानों के आगे बढ़ाये गए हिस्से को गिरा दिया गया. इसके अलावा फिरोज गांधी मार्ग, वीर सावरकर मार्ग, कृष्णा मार्केट और आस पास के इलाकों में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाकर 75 पक्के थड़े तोड़े गए.

सदर बाजार में भी दुकानों के बाहर से हटाया गया अतिक्रमण

दिल्ली के सदर बाजार में भी शुक्रवार को एमसीडी का हथौड़ा चला. 100 से ज्यादा दुकानों के बाहर से अतिक्रमण को हटाया गया. हालांकि अतिक्रमण हटाने आई एमसीडी और दिल्ली पुलिस को व्यापारियों के रोष का सामना नहीं करना पड़ा. सदर बाजार मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार यादव का कहना था कि हम सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का सम्मान करते हैं लेकिन निगम और सिविक एजेंसियों को एक प्लान बनना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी अतिक्रमण करने से पहले 100 बार सोचे. उन्होंने कहा कि येअतिक्रमण हटाना सिर्फ सुप्रीम कोर्ट का दिखावा है और आने वाले दिनों में सदर बाजार में फिर अतिक्रमण होगा, जिसे रोकना जरूरी है.

Advertisement

इसके साथ ही कुछ दुकानदारों का ये भी कहना था कि पटरियां लोगों के चलने के लिए होती हैं और पटरियों पर अगर अतिक्रमण होता है तो गलत है और उसको हटाना जरूरी है, ताकि पैदल चलने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो. सुबह से निगम कर्मचारियों की टीम सदर बाजार की कई दुकानों पर हथौड़ा चलाया, जिसके चलते भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया. हालांकि एमसीडी की टीम के आने के बाद कई दुकानदारों ने खुद ही अपनी दुकान के बाहर से अतिक्रमण को हटा लिया.

Advertisement
Advertisement