scorecardresearch
 

Dwarka Acid Attack Case: आगरा की MR कंपनी के मालिक से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस, फ्लिपकार्ट ने दूसरे नोटिस का दिया जवाब

दिल्ली के द्वारका में बच्ची पर हुए एसिड अटैक के मामले में दिल्ली पुलिस आगरा की एमआर कंपनी के मालिक से पूछताछ करेगी. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने फ्लिपकार्ट को नोटिस भेजा था, जिसका जवाब उसकी ओर से दिया गया है. हालांकि पुलिस उससे संतुष्ट नहीं है.

Advertisement
X
दिल्ली के द्वारका में बच्ची पर फेंका था एसिड
दिल्ली के द्वारका में बच्ची पर फेंका था एसिड

दिल्ली के द्वारका में छात्रा पर तेजाब फेंकने वाले मामले में आगरा की एमआर सर्जिकल कंपनी के मालिक से पूछताछ की जाएगी. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी फ्लिपकार्ट को भी नोटिस भेजा था, जिसका जवाब भी फ्लिपकार्ट की ओर से दिया गया है. हालांकि दिल्ली पुलिस कंपनी के जवाब से संतुष्ट नहीं है. 

फ्लिपकार्ट ने दिल्ली पुलिस को जवाब दिया है कि वह इंटरमीडिएटर (उपलब्ध कराने वाला प्लेटफॉर्म) है. हालांकि पुलिस फ्लिपकार्ट के जवाब से संतुष्ट नहीं है. दिल्ली पुलिस फ्लिपकार्ट को फिर से नोटिस भेजेगी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि आखिर कैसे कोई ई- कॉमर्स कंपनी बिना नियम कानून के ऑनलाइन एसिड बेंच सकती है. इस मामले में पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी.  

दिल्ली पुलिस द्वारा भेजे गए पहले पत्र के जवाब में फ्लिपकार्ट ने बताया था कि प्लेटफॉर्म के जरिए आगरा की एक कंपनी ने एसिड बेचा था. फ्लिपकार्ट ने बताया था कि 600 रुपये में आगरा की कंपनी ने 100 मिलीलीटर एसिड बेचा था. दिल्ली पुलिस ने फ्लिपकार्ट को भेजे गए दूसरे पत्र में ये पूछा था कि ऑनलाइन एसिड बेचने के क्या नियम हैं? इसके जवाब में फ्लिपकार्ट ने बताया कि वह सिर्फ इंटरमीडिएटर है. हालांकि दिल्ली पुलिस उसके जवाब से संतुष्ट नहीं है.  

Advertisement

आगरा की कंपनी रडार पर

फ्लिपकार्ट की ओर से मिले जवाब के बाद दिल्ली पुलिस के रडार पर आगरा की वो कंपनी आ गई है जिसने ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए एसिड बेचा था. दिल्ली पुलिस अब आगरा की कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ की तैयारी में है. गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग ने भी ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन को नोटिस जारी किया था. 

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली महिला आयोग ने दोनों ही ई कॉमर्स कंपनियों से आसानी से एसिड की उपलब्धता को लेकर सवाल पूछा है. बता दें कि पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में एक स्कूली छात्रा पर एसिड फेंकी गई थी. इस हमले में गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी सचिन के साथ ही उसके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया था. 

 

Advertisement
Advertisement