दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर एनक्लेव इलाके में 52 साल के डॉक्टर संबित कुमार महंति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल पुलिस को गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली. मौके पर पहुंचने पर डॉक्टर का शव उनके कमरे में मिला, उनकी गर्दन पर कट का निशान था और फर्श पर खून बिखरा हुआ था.
ओडिशा के रहने वाले थे मृतक डॉक्टर
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर महंति मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले थे. शुरुआती जांच में उनकी हत्या गर्दन पर चाकू से वार कर की गई है. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने हत्या के मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया है. आरोपी ने बताया कि वह हेल्दी डाइट सप्लाई का काम करता है. दो सप्ताह पहले उसकी डॉक्टर महंति से मुलाकात हुई थी. उसने डॉक्टर से डाइट सब्सक्रिप्शन के लिए संपर्क किया था.
डॉक्टर ने किया खराब बर्ताव: आरोपी
रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को आरोपी डॉक्टर के घर डाइट प्लान की जानकारी देने गया था. आरोपी के बयान के अनुसार, डॉक्टर ने उसके साथ खराब बर्ताव किया और वो उसकी बॉडी को टच कर रहा था जिसे वो सहन नहीं कर सका. गुस्से में आकर उसने डॉक्टर का गला घोंट दिया और चाकू से वार कर उनकी हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना की वजह से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के बयानों की सत्यता जांचने के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं.