scorecardresearch
 

Kashmere Gate metro station: दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर कैशलेस पार्किंग की शुरुआत

Kashmere gate metro station parking: दो-पहिया वाहन डीएमआरसी का स्मार्ट कार्ड स्वाइप करने के बाद ही प्रवेश पा सकेंगे. स्मार्ट कार्ड स्वाइप का इस्तेमाल केवल प्रवेश या निकासी का समय दर्ज करने तथा किराये की गणना के लिए ही किया जाएगा.

Advertisement
X
कैशलेस पार्किंग सुविधा मिलेगी (फोटो-ट्विटर)
कैशलेस पार्किंग सुविधा मिलेगी (फोटो-ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पार्किंग के तहत 55 चार-पहिया, 174 दो-पहिया गाड़ियां खड़ी होंगी
  • इंटरचेंज स्टेशन वाला कश्मीरी गेट DMRC का अकेला स्टेशन
  • डीएमआरसी का स्मार्ट कार्ड स्वाइप करने के बाद ही मिलेगी एंट्री

दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर देश की पहली फास्टटैग और यूपीआई आधारित कैशलेस पार्किंग सुविधा की शुरुआत की गई. मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन (MMI) की पहल के रूप में स्टेशन पर ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा के लिए डेडीकेटेड इंटरमीडिएट पब्लिक ट्रांसपोर्ट (IPT) लेन का उद्घाटन भी किया गया. इस व्यवस्था से लोगों को काफी सहूलियत होगी.

कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 6 पर स्थित इस विशिष्ट कैशलेस पार्किंग सुविधा के तहत 55 चार-पहिया और 174 दो-पहिया गाड़ियां खड़ी की जा सकती हैं. चार-पहिया गाड़ियों का प्रवेश या निकास तथा पेमेंट फास्टटैग के माध्यम से किया जाएगा. पार्किंग शुल्क फास्टटैग के माध्यम से काटा जाएगा, जिससे प्रवेश और भुगतान में लगने वाले समय की बचत होगी. इस सुविधा के तहत केवल फास्टटैग वाली गाड़ियों को ही पार्क करने की अनुमति दी जाएगी.

डीएमआरसी का स्मार्ट कार्ड से एंट्री

दो-पहिया वाहन डीएमआरसी का स्मार्ट कार्ड स्वाइप करने के बाद ही प्रवेश पा सकेंगे. स्मार्ट कार्ड स्वाइप का इस्तेमाल केवल प्रवेश या निकासी का समय दर्ज करने तथा किराये की गणना के लिए ही किया जाएगा और कार्ड से पैसे की कोई कटौती नहीं की जाएगी.

इसे भी क्लिक करें --- देश में पहली बार मेट्रो स्टेशन पर भी होगा टीकाकरण, जुलाई से होगी शुरुआत

Advertisement

पार्किंग शुल्क की अदायगी क्यूआर कोड की स्कैनिंग करते हुए यूपीआई एप्स के द्वारा की जा सकेगी. भविष्य में, ये भुगतान डीएमआरसी या एनसीएमसी कार्डों के माध्यम से भी किया जा सकेगा. यह सुविधा डीएमआरसी का एक पायलट प्रोजेक्ट है. साथ ही, डीएमआरसी दिल्ली-एनसीआर में अन्य पार्किंग सुविधाओं के द्वारा इसी प्रकार की प्रणालियां स्थापित करने की योजना बना रही है.

पहली फास्टटैग और यूपीआई आधारित कैशलेस पार्किंग सुविधा की शुरुआत
पहली फास्टटैग और यूपीआई आधारित कैशलेस पार्किंग सुविधा की शुरुआत

IPT लेन का उद्धाटन 

इसके अलावा, डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 6 और 8 पर ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा के लिए डेडीकेटेड इंटरमीडिएट पब्लिक ट्रांसपोर्ट (IPT) लेनों का उद्धाटन भी किया. इन लेन से गाड़ियों की आवाजाही सुगम होगी और स्टेशन पर लास्ट माइल कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी होगी. यह पहल इस स्टेशन के मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन (MMI) प्रोजेक्ट का हिस्सा है.

मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन के दूसरे चरण में, डीएमआरसी द्वारा एक फूड कोर्ट (डीटीआईडीसी द्वारा स्थापित किए जाने वाला) और बस-टर्मिनल (3 लेन वाला जिसकी प्रत्येक लेन की क्षमता 5 बसों की होगी) का निर्माण भी किया जाएगा. दूसरा चरण पूरा होने के बाद, कश्मीरी गेट एक ट्रांसपोर्ट-हब बन जाएगा जिसमें पार्किंग सुविधा के साथ लाइन-1, लाइन-2 एवं लाइन-6 की मेट्रो कनेक्टिविटी, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा सेवाएं शामिल होंगी. 
  
इन सुविधाओं से कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से आने-जाने वाले दैनिक यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी, क्योंकि यह स्टेशन एक प्रमुख आईएसबीटी और आसपास स्थित अनेक कार्यालयों से जुड़ा है. कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन डीएमआरसी का एकमात्र ऐसा स्टेशन है जहां तीन इंटरचेंज स्टेशन हैं और यह मेट्रो नेटवर्क के व्यस्ततम स्टेशनों में से एक है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement