भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के फंसने के बाद अब दिल्ली सरकार के एक पूर्व अधिकारी पर सीबीआई ने शिकंजा कसा है. सीबीआई ने सीनियर IAS अधिकारी संजय प्रताप सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है.
सूत्रों के मुताबिक, पूर्व प्रधान सचिव संजय प्रताप सिंह के खिलाफ सीबीआई ने आपराधिक मामला ही दर्ज किया है. अधिकारी पर करीब 6.4 करोड़ रुपये के गबन का भी आरोप लगा है. इसके साथ ही उनके निजी सहायक को 2.2 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
सीबीआई ने मारा था छापा
बता दें कि इसके पहले सीबीआई ने केजरीवाल के प्रधान सचिव पर शिकंजा कसा था और भ्रष्टाचार के आरोप में उनकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सचिवालय स्थित उनके दफ्तर और घर पर छापा भी मारा था. उन पर एक खास कंपनी को फायदा पहुंचाने के भी आरोप लगे थे.
कुमार पर आरोप लगे थे कि 2007 से 2009 के दौरान उन्होने एक निजी कंपनी को पांच ठेकों में कथित तौर पर 9.5 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाया था. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी (आपराधिक साजिश) और भ्रष्टाचार निवारण कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.