राजधानी में फिर दूषित पानी पीने से मौत का मामला सामने आया है. आरोप है कि नारायणा के लोहा मंडी इलाके में दूषित पानी पीने से 52 साल की महिला की मौत हो गई.
इस इलाके में इस पानी को पीकर लगभग 50 से ज्यादा लोग बीमार बताए जा रहे हैं और मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इलाके के लोगों का आरोप है कि नारायणा के इंदिरा कैम्प में कई दिनों से जल बोर्ड के दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है. कैम्प का शायद ही कोई ऐसा घर बचा होगा, जिसके सदस्य उलटी-दस्त से परेशान ना हों. घटना से गुस्साए लोगों ने जलबोर्ड और सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद उनकी खैर-खबर लेने कोई नहीं पहुंचा. पीड़ित लोग इलाके के विधायक रमाकांत गोस्वामी के भी सुध नहीं लेने से नाराज हैं. हालाकि मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली जलबोर्ड की तरफ से मंगलवार शाम यहां से पानी का सैम्पल जांच के लिए ले जाया गया है.