scorecardresearch
 

Republic Day Weather: उफ ये कोहरा! गणतंत्र दिवस पर दिल्ली-NCR में धुंध ही धुंध, कैसे दिखेगा फ्लाई पास्ट

Delhi Republic Day Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज सुबह के वक्त घना कोहरा छाया है. वहीं, जैसे-जैसे दिल्ली की सीमा से आगे बढ़ते जाओ, ये कोहरा और घना नजर आ रहा है. नोएडा में दिल्ली से ज्यादा कोहरा है. कोहरे और धुंध ने आज गाड़ियों की रफ्तार को थाम दिया. ये कोहरा आज फ्लाईपास्ट का मजा बिगाड़ सकता है.

Advertisement
X
dense fog continues to grip Delhi
dense fog continues to grip Delhi

गणतंत्र दिवस समारोह काफी हद तक मौसम पर निर्भर करता है. परेड का प्रमुख आकर्षण फ्लाई पास्ट कितना सफल रहेगा, ये दिल्ली के मौसम पर आधारित होता है लेकिन आज (26 जनवरी) मौसम ने रोज से ज्यादा परेशानी बढ़ा दी है. नोएडा में हाल इससे भी ज्यादा बुरा है. दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में आज घने से बेहद घना कोहरा परेशान कर रहा है.

दिल्ली में आज सुबह के वक्त घना कोहरा दर्ज किया गया. वहीं, जैसे-जैसे दिल्ली की सीमा से आगे बढ़ते जाओ, ये कोहरा और घना नजर आ रहा है. नोएडा में दिल्ली से ज्यादा कोहरा है. कोहरे और धुंध ने आज गाड़ियों की रफ्तार को थाम दिया. हालांकि, लंबे समय से कोहरे के चलते यहां ट्रेनों और फ्लाइट पर असर देखा जा रहा है. आज भी कई फ्लाइट्स में देरी देखी जा रही है. सुबह 9 बजे तक भी कोहरे से कोई खास राहत मिलती नजर नहीं आई.

 

 

मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह 05:30 बजे पंजाब, उत्तर पश्चिम राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा देखा गया. वहीं, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरा देखा गया. दिल्ली के सफदरजंग और पालम में विजिबिलिटी 200 रही. जबकि उत्तर प्रदेश के बरेली, बहराईच, झाँसी, वाराणसी और लखनऊ में विजिबिलिटी 25 रही.

तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज 5 या 6 डिग्री सेल्सियस का टॉर्चर देखा जाएगा. यानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 या 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस मापा जा सकता है. वहीं आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे, जो फ्लाईपास्ट का मजा बिगाड़ सकते हैं. इसके साथ ही परेड देख रहे लोगों को कोल्ड डे की स्थिति परेशान कर सकती है. आईएमडी ने आज कोल्ड डे की स्थिति का अलर्ट जारी किया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement