दिल्ली के नॉर्थ दिल्ली के रूप नगर इलाके में एक महिला ने अपने पति पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें उसके प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंची. घायल पति को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला घटना के बाद से फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना नॉर्थ दिल्ली के रूप नगर इलाके में 1 नवंबर की रात हुई. पुलिस को कॉल पर सूचना मिली थी कि एक महिला ने अपने पति के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर दिया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया था, जहां हालत बिगड़ने पर सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया.
पुलिस के अनुसार, 40 वर्षीय पीड़ित और उसकी 38 वर्षीय पत्नी दोनों की यह तीसरी शादी थी. पुलिस को दिए बयान में पीड़ित ने बताया है कि वह बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला है. वह 4-5 महीने पहले ही पत्नी के साथ दिल्ली आया था. विष्णु यहां शक्तिनगर के एक पीजी में हेल्पर के रूप में काम करता है.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime: भाभी ने ननद का काट दिया प्राइवेट पार्ट, कपड़े धोने और सुखाने को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस के अनुसार, 31 अक्टूबर की रात पति शराब के नशे में था. किसी बात को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई. इसके बाद पति सो गया. कुछ देर बाद पत्नी वापस आई और चाकू से प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी पत्नी मौके से फरार हो गई.
पुलिस के अनुसार, घायल का ऑपरेशन हो चुका है और उसकी हालत स्थिर है. मेडिकल लीगल केस (MLC) के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच-पड़ताल जारी है. फरार महिला की तलाश में पुलिस विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है.