scorecardresearch
 

Delhi Weather: दिल्ली के तापमान में गिरावट, कोहरे का अलर्ट, जानें कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

पहाड़ों पर बारिश या बर्फबारी से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों का रुख करेंगी. इसके बाद ठंड बढ़ेगी. यानी नवंबर के आखिरी हफ्ते में दिल्ली में ठंड बढ़ने की संभावना है. आइये जानते हैं, मौसम का पूरा हाल.

Advertisement
X
Delhi weather update (Photo-PTI)
Delhi weather update (Photo-PTI)

राजधानी दिल्ली में सुबह के वक्त कोहरे के साथ ठंडक का एहसास बढ़ने लगा है और दिन में सूरज की चमक भी फीकी पड़ने लगी है. दिल्ली में आज सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री दर्ज किया गया. ऐसा हवा में ठंडक होने के चलते हुआ है. वहीं प्रदूषण भी कोई सुधार की उम्मीद नहीं है. इसकी वजह हवाओं और बारिश की कमी है.

कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली में शुष्क मौसम बना हुआ है, कम से कम अगले दस दिनों तक मौसम शुष्क ही बना रहेगा क्योंकि मैदानी इलाकों में कोई महत्वपूर्ण सिस्टम देखने की उम्मीद नहीं है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 18 नवंबर को उत्तर भारत की पहाड़ियों पर पहुंचने के लिए तैयार है, यह सिस्टम पहाड़ियों और मैदानी इलाकों के मध्य और ऊंचे इलाकों तक सीमित रहेगा लेकिन पहाड़ों पर बारिश या बर्फबारी से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों का रुख करेंगी. इसके बाद ठंड बढ़ेगी. यानी नवंबर के आखिरी हफ्ते में दिल्ली में ठंड बढ़ने की संभावना है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

Delhi weather update

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

मौसम का ताजा हाल

Advertisement

दिल्ली में आज के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सुबह के वक्त निकले लोगों को अच्छी ठंड का अहसास हुआ है. गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कल (16 नवंबर) हल्का कोहरा रहने की संभावना है और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि इसके बाद 17 नवंबर से 21 नवंबर तक तापमान में बढ़त दर्ज हो सकती है लेकिन कोहरा बना रहेगा. इसके अलावा प्रदूषण से छुटकारे की संभावना भी नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement