scorecardresearch
 

तेज हवाओं के साथ दिल्ली और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश, IMD ने दिए ये निर्देश

IMD Rainfall Alert: दिल्ली में लगतार तीन हफ़्तों से वीकेंड पर बारिश हो रही है. इसकी वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस को बताया जा रहा है. आज एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. शाम के वक्त दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होने लगी है. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं.

Advertisement
X
IMD Weather Update
IMD Weather Update

Delhi Rainfall, IMD Weather Update: राजधानी दिल्ली में पिछले दो-तीन दिन से मौसम ठीक-ठाक था. हालांकि, 29 मार्च यानी बुधवार की शाम को बादलों का डेरा नजर आया था. इस दौरान हल्की-बूंदाबांदी भी हुई थी. वहीं, आज सुबह आसमान साफ था, लेकिन मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. शाम होते-होते दिल्ली और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं.

भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली के पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, सफदरजंग, लोदी रोड, वसंत विहार, आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, वसंत कुंज इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश हो रही है.

राजधानी में अगले दो घंटे बारिश का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग ने  उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली (कंझावला, पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय, सिविल लाइन्स, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शाहदरा, विवेक विहार, राजौरी गार्डन, लाल किला, प्रीत विहार, आईटीओ, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, अक्षरधाम, पालम, नेहरू स्टेडियम, आईजीआई एयरपोर्ट, लाजपत नगर, हौजखास, मालवीयनगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी), एनसीआर (बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश देखी जा रही है.

Advertisement

बताते चलें कि दिल्ली में लगतार तीन हफ़्तों से  वीकेंड पर बारिश हो रही है. इस दौरान तापमान में गिरावट के चलते दिल्ली वासियों को गर्मी से भी राहत मिली है .आज की बात करें तो नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया.

आंधी-बारिश के दौरान सतर्क रहने का निर्देश

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी में  बारिश, आंधी और बिजली गिरने से बागवानी के साथ-साथ रबी की फसलों को नुकसान हो सकता है. कच्चे घरों, दीवारों और झोपड़ियों को मामूली नुकसान हो सकता है. विभाग ने लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा है. इस दौरान खिड़कियां और दरवाजे बंद करने के निर्देश दिए हैं. यदि संभव है तो यात्रा से बचने को कहा गया है. मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के दौरान सुरक्षित जगह आश्रय लेने की बात कही है. 

 

Advertisement
Advertisement