scorecardresearch
 

दिल्ली में हवा हुई जहरीली, ठिठुरन भी बढ़ी, जानिए मौसम का हाल

दिल्ली में ठंड बढ़ने लगी है. ठंड के साथ कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. लेकिन इस बदलते मौसम के बीच में दिल्ली में प्रदूषण को लेकर स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.

Advertisement
X
दिल्ली में ठिठुरन बढ़ी
दिल्ली में ठिठुरन बढ़ी

राजधानी दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है. न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. अब बढ़ती ठंड के साथ दिल्ली की हवा दमघोटूं भी साबित हो रही है. लगातार दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है. रविवार को राजधानी में AQI बहुत खराब वाली कैटेगरी में आया है. दोपहर चार बजे तक दिल्ली का AQI 353 दर्ज किया गया है.

दिल्ली का मौसम जानिए

यहां ये समझना जरूरी है कि शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है. अब दिल्ली में हवा तो जहरीली हो रही है, साथ में हवा में नमी भी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 87 प्रतिशत तक नमी दर्ज की गई है. सोमवार को लेकर मौसम विभाग ने कोहरे की भविष्यवाणी भी कर दी है. कहा गया है कि कल अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. 

बड़ी बात ये है कि दिल्ली में इस समय शिमला से ज्यादा ठंड पड़ रही है. शिमला में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक जबकि न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं दिल्ली में ये आंकड़ा 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है.
 

Advertisement

जब पारा गिरता है तो हमें क्यों लगती है ठंड? समझें...

Advertisement
Advertisement