हमें सर्दियों में ठंड क्यों लगती है? किसी को ज्यादा. किसी को कम. किसी की हालत खराब हो जाती है तो किसी को मौज आती है. लेकिन ऐसा होता क्यों है? क्यों सर्दियों के मौसम में शरीर ठंडा पड़ता है. खुले में रहने वाला अंग सुन्न पड़ जाता है. ठंड कभी कम लगती है कभी ज्यादा... पर क्यों?