scorecardresearch
 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को मिली 250 सीसी के इंजन वाली बाइक

दिल्ली में अब ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों की खैर नहीं. ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर नकेल कसने के लिए हाईटेक बाइक का दस्ता तैयार किया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इन बाइक्स को हरी झंडी दिखाकर सड़कों पर उतारा.

Advertisement
X

दिल्ली में अब ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों की खैर नहीं. ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर नकेल कसने के लिए हाईटेक बाइक का दस्ता तैयार किया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इन बाइक्स को हरी झंडी दिखाकर सड़कों पर उतारा.

राजधानी में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर शिंकजा कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस को 24 नई तरह की हाईटेक बाइक्स मिली है. ये बाइक्स ट्रैफिक पुलिस के चेज एन्ड चलान दस्ता का हिस्सा होगें. दिल्ली पुलिस के मुखिया भीम सिंह बस्सी ने इन बाइक्स को हरी झंडी दिखाकर सड़कों पर उतारा.

इन बाइक्स पर ट्रैफिक पुलिस के लोग बिना हेलमेट उतारे ही हेलमेट में लगे माइक से एनाउंसमेंट कर सकते है. इन बाइक्स में सामने और पीछे दोनों हिस्सो में एलईडी लाइट लगी हुई है जो कि धुंध के दिनों में भी आसानी से फ्लैश हो सकेगी.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन बाइक्स के जरिये शातिर बदमाशों को भी पकड़ने में मदद मिलेगी. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले किसी शख्स का पीछा कर रहा होगा तो इन बाइक्स की विशेष सायरन और लाइट की वजह से बाकी वाहन चालक इसे दूर से ही देखकर आसानी से रास्ता दे देगें.

Advertisement

ट्रैफिक पुलिस के बेड़े में शामिल हुई सुपर बाइक हाईटेक तकनीक से लेस है. 250 सीसी के इंजन वाली ये बाइक 6 सेकेंड में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी. इसकी एलईडी लाइट दिसम्बर और जनवरी की धुंध को नाकाम करने के लिये काफी हैं.

बाइक में फोर स्ट्रोक इंजन, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, छह स्पीड गीयर, सील्ड चेन लगी है. खास बात यह है कि इस सुपर बाइक में हाईटेक लाइट एसेसरीज का इस्तेमाल किया गया है. जिससे राजधानी की दिसंबर-जनवरी की घनी धुंध में बाइक से डेढ़ किमी दूर तक देखा जा सकेगा. अलार्म की आवाज करीब डेढ़ किमी तक सुनाई देगी. हेलमेट उतारे बिना इस पर सवार ट्रैफिक पुलिस का जवान एनाउंसमेंट कर सकेगा.

Advertisement
Advertisement