scorecardresearch
 

दिल्ली में बदला मौसम, तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरा, अगले दो दिन मौसम विभाग का अलर्ट

Delhi Temperature: भारत के मौसम विभाग ने धुंध के लिए दिल्ली-NCR में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. वायु गुणवत्ता गंभीर स्थिति में पहुंच गई है. बुधवार को AQI 450 तक पहुंच गया, जिसका असर आने वाले दिनों में देखा जा सकता है.

Advertisement
X
दिल्ली में बढ़ी सर्दी
दिल्ली में बढ़ी सर्दी

दिल्ली में आज और कल यानी गुरुवार और शुक्रवार को धुंधे छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी की है. आईएमडी ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के कुछ इलाके में आज सुबह से ही धुंध छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है.

मौसम विभाग ने बताया है कि गुरुवार और शुक्रवार की सुबह राजधानी क्षेत्र के ज्यादातर इलाकों में घनी धुंध छाई रह सकती है और कुछ स्थानों पर बहुत घनी धुंध होने की संभावना है. दिल्ली के कुछ इलाकों में आसमान साफ भी नजर आएगा, लेकिन शाम के समय में स्मॉग या हल्की धुंध छाए रहने की संभावना है. इनके अलावा शनिवार को भी दिल्ली में मध्यम से घनी धुंध छाने की संभावना जताई गई है.

दिल्ली के कुछ इलाके में छाए धुंध

दिल्ली के मौलाना आजाद रोड और कुशक रोड की सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है कि दिल्ली के कुछ इलाके किस तरह धुंध में समा रहे हैं. इसके साथ ही राजधानी में सर्दी भी तेज हो रही है.

दिल्ली का AQI 448 रिकॉर्ड किया गया

Advertisement

गुरुवार की सुबह 2:30 बजे दिल्ली का AQI 448 रिकॉर्ड किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. हाल के दिनों में कम तापमान और कम हवा की गति की वजह से वायु गुणवत्ता में गिरावट आई है.

बुधवार रात 11 बजे दिल्ली का AQI 'गंभीर प्लस' स्तर तक पहुंच गया था और 450 रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक दर्ज किया गया है. बुधवार दोपहर 4 बजे शहर का 24 घंटे का औसत AQI 433 था, जबकि पिछले दिन यह 379 रिकॉर्ड किया गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement