scorecardresearch
 

दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 79 साल का रिकॉर्ड, 52 डिग्री पहुंचा पारा तो बैठ गई जांच... जानें कब मिलेगी राहत

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने बुधवार को अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो 79 वर्षों में सबसे अधिक है. 17 जून, 1945 को यह 46.7 डिग्री सेल्सियस था. वहीं मुंगेशपुर के 52 डिग्री से अधिक तापमान के बारे में, IMD ने कहा कि वह क्षेत्र के मौसम केंद्र के सेंसर और डेटा की जांच कर रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली में भीषण गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं
दिल्ली में भीषण गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं

भीषण गर्मी से पूरा भारत एक भट्टी की तरह तप रहा है. दिल्ली में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में तापमान 52 डिग्री के पार चला गया. दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शहर में अब तक का सबसे अधिक तापमान है. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि वह किसी भी संभावित त्रुटि के लिए क्षेत्र के मौसम केंद्र के सेंसर और डेटा की जांच कर रहा है. खुद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इस आंकड़े को लेकर सवाल उठाए. इसके बाद आईएमडी ने स्पष्ट किया कि मुंगेशपुर में दर्ज किया गया 52 डिग्री सेल्सियस से अधिक का अधिकतम तापमान "सेंसर में त्रुटि या स्थानीय कारक" के कारण था. इसकी जांच कराई जा रही है.

किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि दिल्ली में ऐसी गर्मी पड़ेगी, जैसी रेगिस्तानी इलाकों में पड़ती है. बुधवार को स्थिति ये रही कि दिल्ली, दुबई से भी ज्यादा गर्म रही. यह इतिहास में दिल्ली का सबसे गर्म दिन था. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के बड़े हिस्से पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी की चपेट में हैं. दिल्ली के कम से कम तीन मौसम केंद्रों- मुंगेशपुर, नरेला और नजफगढ़ ने मंगलवार को भी लगभग 50 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया.

मौसम केंद्र के सेंसर और डेटा की होगी जांच

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने बुधवार को अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो 79 वर्षों में सबसे अधिक है. 17 जून, 1945 को यह 46.7 डिग्री सेल्सियस था. वहीं मुंगेशपुर के 52 डिग्री से अधिक तापमान के बारे में, IMD ने कहा कि वह क्षेत्र के मौसम केंद्र के सेंसर और डेटा की जांच कर रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, शहर के अन्य इलाकों में भी गर्मी रही और नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 49.1 डिग्री सेल्सियस, पूसा में 49 डिग्री सेल्सियस और नरेला में 48.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार में प्रचंड गर्मी के चलते 8 जून तक स्कूल बंद, 50 छात्राओं के बेहोश होने के बाद लिया बड़ा फैसला

पीटीआई के मुताबिक IMD ने एक बयान में कहा कि दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान शहर के विभिन्न हिस्सों में 45.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 49.1 डिग्री सेल्सियस तक रहा. मुंगेशपुर में अन्य स्टेशनों की तुलना में 52.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. यह सेंसर में त्रुटि या स्थानीय कारक के कारण हो सकता है. आईएमडी डेटा और सेंसर की जांच कर रहा है. डीजी आईएमडी ने आजतक से बात करते हुए कहा कि यह असामान्य लग रहा है क्योंकि यह आंकड़ा एनसीआर के सभी अन्य स्टेशनों की तुलना में अलग है. हमने अब एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. मौके पर डेटा की जांच के लिए टीम भी भेजी गई है.

केंद्रीय मंत्री ने भी आंकड़े पर उठाए थे सवाल

इससे पहले पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, "यह अभी आधिकारिक नहीं है. दिल्ली में 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान बहुत कम संभावना है. आईएमडी में हमारे वरिष्ठ अधिकारियों को समाचार रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिए कहा गया है. आधिकारिक स्थिति जल्द ही बताई जाएगी."

Advertisement

शाम होते ही मौसम ने ली करवट

अधिकारियों के मुताबिक, राजस्थान से शहर में गर्म हवाएं चलने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में तापमान बढ़ गया. शाम को मौसम में अचानक बदलाव आया और शहर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई. हालांकि, इससे ह्यूमिडिटी का स्तर बढ़ सकता है, जिससे लोगों की बेचैनी बढ़ सकती है, क्योंकि पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी और गर्म मौसम की स्थिति में कोई कमी नहीं आएगी. आईएमडी के मुताबिक, बुधवार को दिन में दिल्ली की ह्यूमिडिटी 43 प्रतिशत से 30 प्रतिशत के बीच रही. मई के अंतिम दिनों में शहर में तापमान में लगातार वृद्धि देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में अचानक बदला मौसम, धूलभरी आंधी के साथ कई जगह बारिश, जानें कब आएगा मॉनसून

गुरुवार को आंधी और हल्की बारिश की आशंका

आईएमडी ने गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना के साथ-साथ गरज और धूल भरी आंधी के साथ बहुत हल्की बारिश और 25 से 35 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, यूपी, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. IMD ने सोनीपत, रोहतक, हापुड़, गुलावटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर और आस-पास के इलाकों में अगले 2 घंटों में बारिश और बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की है. वहीं, इस दौरान 30-40 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. नजफगढ़, पालम और आयानगर में बारिश का अनुमान जताया गया है.

Advertisement

वहीं मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, यूपी, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. IMD ने सोनीपत, रोहतक, हापुड़, गुलावटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर और आस-पास के इलाकों में अगले 2 घंटों में बारिश और बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की है. वहीं, इस दौरान 30-40 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. नजफगढ़, पालम और आयानगर में बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं मौसम विभाग ने इस बार 30 मई को केरल में मॉनसून के दस्तक की उम्मीद जताई है. इसके बाद राज्य में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी. हालांकि, केरल पहले ही बहुत तेज बारिश और जलभराव से जूझ रहा है.

भीषण गर्मी में बिजली डिमांड ने भी तोड़े रिकॉर्ड

दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग में बड़ा उछाल आया है. शहर में पहली बार 8,300 मेगावाट का आंकड़ा पार किया है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण बुधवार दोपहर को बिजली की अधिकतम मांग 8,302 मेगावाट पर पहुंच गई.
राष्ट्रीय राजधानी के इतिहास में यह पहली बार है कि इसकी बिजली की मांग 8,300 मेगावाट के आंकड़े को पार कर गई है. डिस्कॉम अधिकारियों ने बताया कि बिजली वितरण कंपनियों ने अनुमान लगाया था कि इस गर्मी में बिजली की मांग 8,200 मेगावाट के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाएगी. दिल्ली के स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के अनुसार, शहर की अधिकतम बिजली मांग 15:36:32 बजे 8,302 मेगावाट थी. पिछली अधिकतम बिजली मांग इस महीने की शुरुआत में दर्ज की गई थी, जब 22 मई को यह 8,000 मेगावाट तक पहुंच गई थी. शहर में लंबे समय से भीषण गर्मी पड़ रही है और नजफगढ़, मुंगेशपुर और नरेला सहित कई इलाकों में अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आसमान से बरस रही आग! दिल्ली में बीता सबसे गर्म दिन, राजस्थान के चूरू में 50 से ऊपर पहुंचा तापमान

दिल्ली में दोपहर 12 से 3 बजे तक काम नहीं करेंगे मजदूर

देश के ज्यादातर मैदानी इलाकों में पड़ रही प्रचंड गर्मी के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने बड़ा फैसला लिया है. LG ने निर्देश दिया है कि इस भीषण गर्मी में मजदूरों को 12 बजे से लेकर 3 बजे तक काम से छुट्टी मिलेगी. साथ ही मजदूरों को मिलने वाली इस राहत के बदले कोई भी उनकी सैलरी नहीं काट सकेगा. दिल्ली के LG वी के सक्सेना के निर्देश के मुताबिक श्रमिकों के लिये दोपहर 12-3 बजे तक सवेतन छुट्टी रखना होगा. निर्माण स्थल पर श्रमिकों के लिये पर्याप्त मात्रा में पानी और नारियल पानी उप्लब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके साथ ही बस स्टैंड पर घड़ों में पानी रखने के लिए भी कहा गया है.

बिहार में 100 से ज्यादा छात्र हुए बेहोश

बिहार के 8 जिलों में 100 से ज्यादा स्कूली बच्चे भीषण गर्मी की वजह से बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा. शेखपुरा में 50, बेगूसराय में 18, समस्तीपुर में 6 और नवादा, लखीसराय, मुंगेर और वैशाली के भी कुछ स्कूलों में हीटवेव की वजह से कई बच्चों की तबियत खराब हो गई. बिहार का अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस है और इस भीषण गर्मी में बिहार के स्कूल तंदूर की तरह तप रहे हैं, क्योंकि इन स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्टर ऐसा नहीं है कि ये भीषण गर्मी को झेल सकें. और इस बात को बिहार की सरकार भी जानती है और इसीलिए उसने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. वहीं राजस्थान में इसकी वजह से 51 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 21 लोगों की मौत पिछले 48 घंटे में हुई है और इनमें एक BSF का जवान भी हैं, जिसकी जैसलमेर में सीमा पर ड्यूटी देते समय अचानक मृत्यु हो गई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement