दिल्ली के सीलमपुर और जाफराबाद में हिंसक प्रदर्शन के बाद अब हालात सामान्य है. हालांकि, एहतियातन बुधवार सुबह मौजपुर और जाफराबाद मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया था, जिसे बाद में शुरू कर दिया गया. अब सभी मेट्रो स्टेशन पर संचालन ठीक ढंग से चल रहा है. सीलमपुर जाफराबाद हिंसा में 11 पुलिसकर्मी और 7 लोग घायल हैं. कुल 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें दो को गंभीर चोटें आई हैं.
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): Entry & exit gates of Jaffrabad and Maujpur - Babarpur stations are closed. However, interchange facility to continue towards Shiv Vihar is available at Maujpur. Normal service on all other stations and lines. pic.twitter.com/wG6i32yot0
— ANI (@ANI) December 18, 2019
दिल्ली पुलिस का कहना है कि इलाके पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही थी. जैसे ही ड्रोन को बंद किया गया हिंसा शुरू हो गई. 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है. भीड़ ने दो बसों और तीन बाइक में तोड़फोड़ की है. दो पुलिस बूथ को भी तोड़ा गया है. पुलिस ने हिंसा भड़काने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक हिंसा दो बजे के बाद शुरू हुई.
इस पूरी घटना के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात की और हालात की जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक पुलिस कमिश्नर ने नागरिकता संसोधन कानून को लेकर हिंसक घटनाओं के बारे में जामिया इलाके की घटना को लेकर भी विस्तृत रिपोर्ट दी. बैठक में आईबी चीफ, दिल्ली पुलिस में स्पेशल सीपी (लॉ एंड आर्डर) और गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी भी मौजूद थे.