scorecardresearch
 

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने निगम चुनाव के लिए नियुक्त किए 14 समन्वयक

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार ने 14 संयोजकों की नियुक्ति की है, जिनका काम लोगों से मुलाकात और उनसे बातचीत करना होगा. वहीं ऑब्जर्वर दिल्ली से बाहर के किसी नेता को रखा जा रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली नगर निगम चुनावों की तैयारियों में अभी से सक्रिय कांग्रेस (सांकेतिक तस्वीर)
दिल्ली नगर निगम चुनावों की तैयारियों में अभी से सक्रिय कांग्रेस (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नगर निगम चुनावों पर कांग्रेस का जोर
  • संगठन स्तर हो रहे हैं बड़े बदलाव
  • अनिल चौधरी भी चुनाव को लेकर एक्टिव

दिल्ली के नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) चुनावों को लेकर कांग्रेस अभी से तैयारियों में जुट गई है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने दिल्ली के सभी 14 जिलों में जिला कांग्रेस अध्यक्षों और एआईसीसी जिला पर्यवेक्षकों के बीच समन्वय बनाने के लिए कई कार्यकर्ताओं को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का जिला समन्वयक नियुक्त किया है.

कांग्रेस नगर निगम चुनावों में अपनी पार्टी की बढ़ते के लिए लगातार कोशिश कर रही है और रणनीतियों में बदलाव कर रही है. विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद अब पार्टी चाहती है कि नगर निगम चुनावों में एक बार फिर कांग्रेस की पकड़ मजबूत हो और संगठन के स्तर पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की सक्रियता पहले से बेहतर दिखाई दे. 

अनिल कुमार चौधरी ने अपने आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश भी दिया है. अभी से ही 14 जिलों में नए समन्यवकों की नियुक्ति कर दी गई है, जो प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी और पार्टी को रिपोर्ट करेंगे. मुख्य काम इनका पार्टी और स्थानीय नेतृत्व से कॉर्डिनेशन होगा.

दिल्ली: महिला उत्पीड़न पर भड़की कांग्रेस, BJP और AAP को बताया नाकाम! 

आदर्श नगर और चांदनी चौक में भी बदलाव

आदर्श नगर की जिम्मेदारी शांति स्वरूप को दी गई है, वहीं चांदनी चौक में अंकित त्यागी समन्वयक की भूमिका में रहेंगे. करावल नगर की जिम्मेदारी हर्ष चौधरी को दी गई है, वहीं राज कुमार इंदौरिया को बाबरपुर जिले की कमान सौंपी गई है.

Advertisement

इन जिलों भी संगठन स्तर पर बदलाव

पटपड़गंज की जिम्मेदारी मोहिंदर मंगला, कृष्णानगर की रोहतास बसोया, करोल बाग की जिम्मेदारी संजय शर्मा और नई दिल्ली की जिम्मेदारी अनील तंवर को सौंपी गई है. रोहिणी में चरणजीत राय समन्यवक बनाए गए हैं, वहीं किराड़ी में यह जिम्मेदारी आदेश भरद्वाज को दी गई है. तिलक नगर में राजू यादव यह काम संभालेंगे. नजफगढ़ में वीरेंद्र शर्मा, मेहरौली में धीरज बसोया और बदरपुर में राजबीर सोलंकी को यह जिम्मेदारी मिली है. 
 

 

Advertisement
Advertisement