scorecardresearch
 

रेलवे स्टेशन से अगवा हुई थी 2 साल की बच्ची, दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में छुड़वाया

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो साल की अगवा बच्ची के मामले को 24 घंटों में सुलझा लिया है. अगवा बच्ची गाजियाबाद से मिली है. इस मामले में आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार किए गए हैं. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के कोई औलाद नहीं है.

Advertisement
X
बच्ची ले जाती महिला (फोटो- हिमांशु मिश्रा)
बच्ची ले जाती महिला (फोटो- हिमांशु मिश्रा)

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो साल की अगवा बच्ची के मामले को 24 घंटों में सुलझा लिया है. अगवा बच्ची गाजियाबाद से मिली है. इस मामले में आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार किए गए हैं. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी निःसंतान हैं. पति रेलवे स्टेशन पर दुकान चलाता था.

पुलिस के मुताबिक बच्ची दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से गायब हुई थी. इस मामले को सुलझाने में सीसीटीवी का काफी बड़ा योगदान रहा. पुलिस ने सीसीटीवी में एक महिला के जरिए बच्ची को अपनी गोद में ले जाते हुए देखा. साथ ही महिला के पीछे-पीछे एक युवक को भी जाते हुए देखा गया.

सीसीटीवी के सहारे ही पुलिस मामले को सुलझाने में कामयाब रही. सीसीटीवी के जरिए पुलिस ने आरोपियों की पहचान की. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक पास की एक दुकान में काम करता था. युवक की पहचान राजू के रूप में हुई. वहीं बच्ची को ले जाती हुई महिला उसी युवक की पत्नी है.

Advertisement

मामले में पुलिस ने आरोपी राजू को नगली से पकड़ा. जिसके बाद पता चला कि बच्ची राजू की पत्नी के पास है और गाजियाबाद में है, फिर पुलिस गाजियाबाद पहुंची. गाजियाबाद से महिला को पकड़ा गया और बच्ची सही सलामत बरामद कर ली गई है.

Advertisement
Advertisement