दिल्ली के पहाड़गंज में बुधवार को चौथी मंजिल से गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह डेढ़ साल का बच्चा चौथी मंजिल से गिर गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बच्चे के मां और पिता उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और मजदूरी करते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.