पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा के देहांत के बाद श्रद्धांजलि कार्यक्रम में परिवार के लोगों के बीच जमकर विवाद हुआ. इस विवाद का खुलासा इस चिट्ठी से हुआ जब ये पुलिस थाने में पहुच गई. यानी पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा के परिवार विवाद से जुड़ी शिकायत दिल्ली पुलिस को मिली है. नई दिल्ली पुलिस को पारिवारिक सदस्यों द्वारा शिकायत दी गई है. शिकायत में कहा गया है कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शर्मा की पत्नी विमला शर्मा के निधन के बाद उनके श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान उनके परिजनों के बीच ही आपस में झड़प हुई थी.
भारत को आंख दिखाने के लिए चीन ने कई सालों में पहली बार उठाया ये कदम
डॉ. शंकर दयाल शर्मा की नातिन अवंतिका माकन ने पुलिस में शिकायत दी है. हाथ से लिखे गए शिकायती पत्र में इसमें उन्होंने विमला शर्मा के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अपने पति व परिवार वालों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया है. अवंतिका माकन के अनुसार, उन्हें जातिसूचक गाली दी गई. इसके अलावा उन्हें और उनके परिवार वालों को घर से बाहर भी निकाल दिया गया था.
अवंतिका माकन ने पुलिस को दी शिकायत
इस शिकायत के बाद जब नई दिल्ली पुलिस के डीसीपी ईश सिंघल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अवंतिका माकन ने पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में लिखा है कि उन्हें अपनी सगी नानी मां के अंतिम दर्शन भी नहीं करने दिए गए. उनके पति को गलत भावना से वहां बुलाया गया था उनका अपमान किया गया.
फेसबुक कंट्रोल पर सियासी बवाल के बीच IFF ने संसद की स्थायी समिति को लिखी चिट्ठी
शिकायत के मुताबिक, उनके परिवार वालों के साथ उनके मामा, उनकी पत्नी, चाचा समेत अन्य लोगों ने अभद्रता की. डीसीपी का कहना है कि जरूरत पड़ी तो इस मामले में एफआईआर करके जांच आगे बढ़ाई जाएगी. पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा का 90 वर्ष की उम्र में निधन हुआ था. 15 अगस्त को उन्होंने अंतिम सांस लीं. विमला शर्मा काफी लंबे समय से बीमार थीं.