दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में सोमवार को एक हेड कॉन्स्टेबल ने सुसाइड कर लिया. हेड कॉन्स्टेबल ने अपने घर में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. सुसाइड की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई घर में कोहराम मच गया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर हालात का जायजा लिया.
बता दें कि हेड कॉन्स्टेबल का नाम महेश है. वह द्वारका साउथ थाने में तैनात था. महेश शादीशुदा था और उसके 3 बेटियां हैं. सोमवार को हेड कॉन्स्टेबल महेश ने अपने घर में फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है. अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
शुरुआती जांच में पता चला है कि कि हेड कॉन्स्टेबल महेश कल (रविवार) 4 से 12 बजे की ड्यूटी करके घर गए थे. उसके बाद आज सुबह उनकी मौत की खबर आई.
हेड कॉन्स्टेबल ने सुसाइड क्यों किया, इसके पीछे की क्या वजह रही है इसकी जांच जारी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, महेश की मौत से परिजन गमगीन हैं.