scorecardresearch
 

दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़... घायल हालत में पकड़े गए नंदू गैंग के दो शूटर, मंजीत महाल के भांजे की हत्या में थे शामिल

दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और नंदू गैंग से जुड़े बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और उन्हें घायल हालत में दबोच लिया गया. पुलिस के मुताबिक, दोनों गैंगस्टर मंजीत महल के भांजे की हत्या में शामिल थे और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

Advertisement
X
दिल्ली में घटनास्थल, जहां पर हुई मुठभेड़. (Screengrab)
दिल्ली में घटनास्थल, जहां पर हुई मुठभेड़. (Screengrab)

दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस कार्रवाई में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को घायल अवस्था में दबोच लिया है. दोनों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एनकाउंटर के बाद शातिर गैंगस्टर नंदू के दो शूटर विजय और सोमवीर को गिरफ्तार किया है. दोनों शूटर इस एनकाउंटर में घायल हो गए. दोनों के पैर में गोली लगी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों शूटर विजय और सोमवीर पिछले हफ्ते गैंगस्टर मनजीत महल के भांजे की हत्या में शामिल थे. मंजीत महल के भांजे दीपक की हत्या 27 जून को बवाना इलाके में कर दी गई थी. इस वारदात में दीपक की दस की बेटी को भी हाथ मे गोली लगी थी.

पुलिस के मुताबिक, दीपक का कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं था. दीपक अपने परिवार के साथ बवाना में रहते थे. 27 जून की सुबह जब वो बेटी के साथ मॉर्निंग वॉक कर रहे थे तो उसी वक्त बाइक सवार बदमाशों ने उन पर करीब से गोली चलाई थी. दीपक को कई गोली लगी थी, जबकि एक गोली साथ चल रही उनकी बेटी के हाथ में लग गई थी. दीपक को हॉस्पिटल ले जाया गया था, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस हत्या में नंदू गैंग का नाम सामने आया था. पुलिस इस वारदात में शामिल शूटर्स की तलाश में जुटी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बागपत: ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर लूटपाट करने वाला इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, हाईवे पर खौफ बन चुका था संदीप

लोकल पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच भी तलाश में थी. इस दौरान क्राइम ब्रांच को पता लगा कि वारदात में शामिल दो बदमाश शाहबाद डेरी इलाके में आने वाले हैं, जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाके में ट्रैप लगा दिया. जब दोनों बदमाशों को पुलिस ने पहचाना और उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी और भागने की कोशिश की. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और अस्पताल में एडमिट कराया. पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ की जाएगी और पता लगाने की कोशिश की जाएगी की दीपक की हत्या किन वजहों से की गई और इस हत्याकांड में कौन-कौन शामिल था.

सूत्रों के मुताबिक, घायल बदमाशों की पहचान विजय और सोमवीर के रूप में हुई है. दोनों ही कुख्यात नंदू गैंग से जुड़े शूटर बताए जा रहे हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों शूटर दिल्ली के गैंगस्टर मंजीत महल के भांजे की हत्या में शामिल थे. इस हत्या की जांच के दौरान पुलिस को इनकी लोकेशन शाहबाद डेरी में मिली, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement