scorecardresearch
 

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मॉल या मार्केट जाने का है प्लान? दिल्ली-NCR वालों के लिए आई ये ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में (खासकर कनॉट प्लेस में) नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले समारोहों के दौरान लागू की जाने वाली व्यवस्था और पाबंदियों को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है.

Advertisement
X
नई दिल्ली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है
नई दिल्ली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में (खासकर कनॉट प्लेस में) नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले समारोहों के दौरान लागू की जाने वाली व्यवस्था और पाबंदियों को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में पर्याप्त संख्या में यातायात कर्मी तैनात किए जाएंगे. मुख्य रूप से बाजारों, नजदीकी मॉल और कनॉट प्लेस तथा हौज खास जैसे उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा जहां लोग समारोह में भाग लेने के लिए आते हैं.

कनॉट प्लेस पर खास ध्यान
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि दिल्ली यातायात पुलिस ने कनॉट प्लेस क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की है, क्योंकि नए साल की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए इस क्षेत्र में भारी भीड़ के उमड़ने की उम्मीद है. कनॉट प्लेस क्षेत्र में मंगलवार रात आठ बजे से नए साल के जश्न के खत्म होने तक पाबंदियां लागू रहेंगी. पुलिस उपायुक्त (यातायात) ढाल सिंह ने कहा कि यह परिवहन के सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों पर लागू होगा.

इन रूट्स पर पाबंदी
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा कि नशे में गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने, बाइक से स्टंट करने, लापरवाही से गाड़ी चलाने, जिग-जैग और खतरनाक तरीके से वाहन चालाने समेत अन्य गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा कि मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी छोर, मिंटो रोड –दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट, जीपीओ, कस्तूरबा गांधी रोड आदि के आसपास से वाहनों को कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सिंह ने कहा कि वैध पास रखने वालों को छोड़कर कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी हिस्से में वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement

यहां कर सकते हैं गाड़ी पार्क
पुलिस ने कहा कि गोल डाक खाना, आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक, कॉपरनिकस मार्ग पर बड़ौदा हाउस से मंडी हाउस तक, डीडी उपाध्याय मार्ग पर मिंटो रोड और प्रेस रोड क्षेत्र, आरके आश्रम मार्ग पर पंचकुइयां रोड, कॉपरनिकस लेन पर केजी मार्ग-फिरोजशाह क्रॉसिंग और विंडसर प्लेस पर वाहन चालक अपने वाहन पार्क कर सकते हैं.

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कनॉट प्लेस के पास सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि अनधिकृत रूप से पार्क किए गए वाहनों को उठाकर ले जाया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पैदल यात्रियों और वाहन चलकों, दोनों के लिए यातायात नियमों की इंडिया गेट पर और उसके आसपास पूरी व्यवस्था की गई है.

यहां डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक 
एक अधिकारी ने कहा कि पैदल यात्री की बड़ी संख्या में आवाजाही के मामले में वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि पैदल यात्रियों की अधिक भीड़ होने पर वाहनों को क्यू-प्वाइंट, सुनहरी मस्जिद, राजपथ रफी मार्ग, विंडसर प्लेस, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस और राजिंदर प्रसाद रोड-जनपथ के आसपास और मथुरा रोड-पुराना किला रोड आदि से से मोड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि आगंतुकों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गयी है क्योंकि इंडिया गेट पर पार्किंग की जगह की कमी है.

Advertisement

नोएडा के लिए भी जारी हुई एडवाइजरी
गौतमबुद्धनगर में 31 दिसंबर की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नोएडा पुलिस ने एडवाइजरी तथा डाइवर्जन प्लान जारी किया है. नए साल को देखते हुए गाड़ी को नोएडा सेक्टर 18 के मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क किए जा सकते हैं. इसके अलावा सेक्टर 18 में डायवर्जन लागू किया जाएगा. एडवाइजरी के मुताबिक, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

यहां देखें पूरी एडवाइजरी

 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement