दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए 250 सीटों पर 4 दिसंबर को वोटिंग होनी है. इस चुनाव के लिए माहौल पूरी तरह से बन चुका है. जीत के लिए सभी दल भी एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. इस बीच आजतक सभी दलों के खास नेताओं को एक मंच पर लेकर आ रहा है. इसी सिलसिले में आज दिल्ली पंचायत आजतक का आयोजन हो रहा है.
25 नवंबर (शुक्रवार) को राजधानी के कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है-
-यहां पहला सेशन 'ये दिल मांगे मोर!' दोपहर 2:00 - 2:30 बजे तक होगा. इसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ सवाल जवाब का दौर चलेगा.
-इसके बाद 3:00 -3:30 बजे तक दूसरे सेशन 'बीजेपी जीतेगी एमसीडी!' में विदेश राज्य मंत्री और संस्कृति मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ चर्चा होगी.
-वहीं 3:30 - 4:00 बजे तक तीसरे सेशन 'कितनी 'गंभीर' दिल्ली' में भाजपा के लोकसभा सांसद गौतम गंभीर मंच पर रहेंगे.
-4:00 - 4:45 बजे तक चलने वाले चौथे सेशन 'दिल्ली के दिल में क्या है?' में दिल्ली आप के संयोजक- गोपाल राय, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी से बातचीत होगी.
-इसके बाद 4:45 - 5:30 बजे तक पांचवें सेशन 'महिलाओं के दिल में क्या है?' में एमसीडी की पूर्व मेयर आरती मेहरा, आप विधायक अतिशी और कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेरा के साथ मंच पर एक साथ चर्चा की जाएगी.
-फिर 5:30 - 6:00 बजे तक छठे सेशन 'किसकी दिल्ली?' में भाजपा के लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हारून यूसुफ उपस्थित रहेंगे.
-7वें सेशन में 6:00 - 6:45 बजे तक 'एमसीडी का किंग कौन?' पर चर्चा के लिए बीजेपी के लोकसभा सांसद मनोज तिवारी और आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा मंच पर रहेंगे.
-7:00 - 7:45 बजे तक 8वें सेशन 'किसमें कितना है दम' में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, आप विधायक सौरभ भारद्वाज और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के साथ चर्चा की जाएगी.
-वहीं 9वें और आखिरी सेशन 'अबकी बार एमसीडी पर वार' में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से एमसीडी चुनाव को लेकर बातचीत होगी.
गौरतलब है कि, इस चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. इस बार 250 वार्ड हैं, क्योंकि अब तीनों नगर निगम एक हो गए हैं. 2012 में नगर निगम को तीन हिस्सों में बांट दिया था और कुल 272 वार्ड बनाए गए थे. लेकिन मोदी सरकार ने फिर से तीनों को एक कर दिया है. दिल्ली नगर निगम की 250 सीटें हैं. इनमें से अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 सीटें आरक्षित की गई हैं. जबकि महिलाओं के लिए भी 50 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी. गौरतलब है कि 2017 में हुए पिछले निकाय चुनावों में भाजपा ने 181 वार्ड जीते थे, जबकि AAP ने 48 सीटें जीती थीं. कांग्रेस केवल 27 सीटें जीत सकी थी.