scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

Delhi-NCR Rains: आईएमडी के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून अब पूरे देश को कवर कर चुका है. यह रविवार को दिल्ली पहुंच गया- जो अपनी सामान्य तिथि 30 जून से एक दिन पहले है. वहीं मॉनसून 8 जुलाई की अपनी सामान्य तिथि से 9 दिन पहले भारत के शेष भागों में फैल गया है. 

Advertisement
X
 दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने समय से पहल दी दस्तक, बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत. (PTI/File Photo)
दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने समय से पहल दी दस्तक, बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत. (PTI/File Photo)

दिल्ली-एनसीआर में रविवार दोपहर से भारी बारिश शुरू हुई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को चिलचिलाती धूप और उमर भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून ने अपने तय समय यानी 30 जून से एक दिन पहले ही राष्ट्रीय राजधानी में दस्तक दे दी है. अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ तेज वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में कल भी बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

आईएमडी के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून अब पूरे देश को कवर कर चुका है. यह रविवार को दिल्ली पहुंच गया- जो अपनी सामान्य तिथि 30 जून से एक दिन पहले है. वहीं मॉनसून 8 जुलाई की अपनी सामान्य तिथि से 9 दिन पहले भारत के शेष भागों में फैल गया है. आज तक से बात करते हुए आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि लगभग पूरा देश इस समय मॉनसूनी बादलों के प्रभाव में है, जिसका मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग पर बना एक निम्न दबाव का क्षेत्र है. गुजरात के ऊपर बनी इसी तरह की मौसमी प्रणाली ने मॉनसून को राजस्थान और एनसीआर क्षेत्र सहित उत्तर-पश्चिमी राज्यों में आगे बढ़ाने में मदद की.

यह भी पढ़ें: मॉनसून की ट्रफ लाइन उत्तर की ओर ​खींची... बदलने वाला है मौसम का मिजाज, अब दिल्ली में होगी बारिश की एंट्री!

Advertisement

मॉनसून हाल के इतिहास में सबसे तेज गति से आगे बढ़ रहा

इस साल मॉनसून हाल के इतिहास में सबसे तेज गति से आगे बढ़ रहा है. इसकी शुरुआत 24 मई को केरल में मॉनसून के जल्दी आगमन से हुई. केरल में 2009 के बाद से यह मॉनसून का सबसे जल्दी आगमन था. केरल में 2009 में 23 मई को मॉनसून आया था. आईएमडी ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में एक्टिव वेदर सिस्टम के कारण इन राज्यों में भीषण वर्षा होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: उत्तर-पश्चिम भारत में पिछले हफ्ते सामान्य से 102% अधिक बारिश, फिर भी दिल्ली को मॉनसून का इंतजार

आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है, जहां भारी से बहुत भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की आशंका है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले पूरे सप्ताह में देश के कई हिस्सों में व्यापक बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, क्योंकि मॉनसून की स्थिति और अधिक मजबूत होती जा रही है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement