scorecardresearch
 

Delhi Rains: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश, तापमान में भी गिरावट

Delhi Rainfall: पिछले कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश से तापमान में कमी आई है. आज 4 मई की शाम को बारिश और आंधी-तूफान से दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहावना हो गया है.

Advertisement
X
Delhi-NCR Rainfall
Delhi-NCR Rainfall
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली-NCR में बदला मौसम
  • बारिश के चलते गर्मी से मिली राहत

Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कई दिनों से हीटवेव और गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बारिश राहत लेकर आई है. इसके अलावा खराब मौसम के कारण दिल्ली जाने वाली तीन उड़ानों को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है. इनमें एयर इंडिया, एयर अरबिया और इंडिगो एयरलाइन शामिल हैं.

मौसम विभाग ने भी दिल्ली समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई थी. साथ ही, बुधवार शाम को जानकारी दी थी कि कुछ देर में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. वहीं, पश्चिमी यूपी में भी बारिश की संभावना जताई गई है. हापुड़, बरेली, बदायूं, मेरठ, बागपत, टांडा, मिलक आदि जैसे इलाकों में भी बारिश हो सकती है.

 

 

...लेकिन आने वाले दिनों में बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि भले अभी तापमान में गिरावट आ रही हो, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई जगह आने वाले दिनों में एक बार फिर से तापमान बढ़ेगा. IMD के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार से तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. इसके बाद टेम्प्रेचर में और बढ़ोतरी होगी और 10 मई तक तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

कई अन्य राज्यों में भी बारिश से मिली राहत
कई दिनों तक हीटवेव की मार झेल रहे राज्यों को बारिश के चलते राहत मिलने लगी है. बीते दिन हिमाचल प्रदेश के शिमला समेत कई जिलों में बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, आज ओडिशा के भुवनेश्वर में सुबह-सुबह बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. इसके अलावा, उत्तराखंड के भी कई जिलों में बारिश होने की वजह से मौसम ठंडा हो गया. मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार समेत कम-से-कम दस राज्यों में आज बारिश की संभावना जताई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement