scorecardresearch
 

किसानों का चक्का जाम आज, बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा, पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात

किसानों ने आज (शनिवार) दोपहर 12 से 3 बजे तक देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है. किसान नेताओं की ओर से दिल्ली-एनसीआर में चक्का जाम न करने की बात कही गई  है, फिर भी दिल्ली पुलिस सतर्क है. 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा से सबक लेकर पुलिस इस बार कोई भी ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस ने की बैरिकेडिंग (फोटोः पीटीआई)
दिल्ली पुलिस ने की बैरिकेडिंग (फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 26 जनवरी की घटना से पुलिस अलर्ट
  • नोएडा, गाजियाबाद में भी सख्त सुरक्षा
  • टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ी

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों ने आज शनिवार दोपहर 12 से 3 बजे तक देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है. किसान नेताओं की ओर से दिल्ली-एनसीआर में चक्का जाम न करने की बात कही गई  है, लेकिन फिर भी दिल्ली पुलिस सतर्क है. 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा से सबक लेकर पुलिस इस बार कोई भी ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है. दिल्ली पुलिस ने पड़ोसी राज्यों से लगने वाले बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त कर दी है.

दिल्ली पुलिस के डीसीपी क्राइम चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली के अंदर भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. नई दिल्ली के डीसीपी ने दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों को पत्र लिखकर जरूरत पड़ने पर राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय समेत इलाके के 12 मेट्रो स्टेशन शॉर्ट नोटिस पर बंद करने के लिए तैयार रहने को कहा है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक किसानों से कोई बात नहीं हुई है. इस संबंध में अन्य माध्यमों से पता चला है कि किसान दिल्ली में चक्का जाम नहीं करेंगे. किसानों के दिल्ली में चक्का जाम न करने के ऐलान के बावजूद पुलिस किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आईटीओ पर पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात किए गए हैं.

Advertisement

बॉर्डर पर कई लेयर की बैरिकेडिंग

दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर कई लेयर की बैरिकेडिंग की है, साथ में कीलें भी लगाई गई हैं. दिल्ली के अंदर भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के साथ ही कई जगह कंटीले तार भी लगाए गए हैं. पुलिस नियम तोड़ने वालों से सख्ती से निपटने की तैयारी में है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि जो किसान बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं उनमें से बहुत कम किसान ही दिल्ली की सीमा में हैं. अधिकतर किसान दिल्ली की सीमा के दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बैठे हैं. संयुक्त पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा कि दिल्ली पुलिस पड़ोसी राज्यों की पुलिस के संपर्क में है.

पुलिस कमिश्नर ने की बैठक

किसानों के चक्का जाम से एक दिन पहले 5 फरवरी की सुबह दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ बैठक की. सूत्रों के मुताबिक पुलिस कमिश्नर ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश दे दिए हैं. पुलिस की निगाह उन लोगों पर है जो पिछले दिनों दिल्ली में आ चुके हैं. पुलिस के पास ऐसी जानकारी भी है कि हो सकता है कि नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली या फिर किसी पहत्वपूर्ण जगह पर अचानक से कुछ लोग एक जुट होकर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए भी तैयार है.

Advertisement

फरीदाबाद पुलिस भी अलर्ट

किसानों के चक्का जाम को लेकर फरीदाबाद पुलिस भी अलर्ट है. फरीदाबाद में सुरक्षा के लिए 3,500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. एम्बुलेंस, क्रेन, फायर ब्रिगेड के साथ ही वज्र वाहन को भी तैनात किया गया है. हर डिप्टी पुलिस कमिश्नर को अपने-अपने जोन में आंसू गैस से भी लैस रहने के निर्देश दिए गए हैं. निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जाएगी. केजीपी टोल टैक्स पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तैनाती की गई है. किसी भी तरह के उपद्रव की स्थिति में पुलिस सख्ती से निपटने के लिए तैयार है.

नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी कड़ी सुरक्षा

चक्का जाम को लेकर दिल्ली और फरीदाबाद ही नहीं, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम की पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है. हालांकि, किसानों ने कहा है कि यूपी में चक्का जाम नहीं करेंगे लेकिन नोएडा पुलिस ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है. नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए भी तगड़े इंतजाम किए हैं. नोएडा पुलिस के मुताबिक कोशिश यही है कि किसी को कोई परेशानी न हो.

यही हालात गाजियाबाद के भी हैं. किसान यहां भी कोई चक्का जाम नहीं करेंगे बल्कि वो गाजियाबाद के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगे. लेकिन पुलिस यहां भी पूरी तरह से सतर्क है. जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है. हर उस जगह पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है जहां किसानों के जुटने की संभावना है. गुरुग्राम में किसानों ने साफ कर दिया है कि बसई और बजघेड़ा फ्लाईओवर पर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा के करीब एक हजार से अधिक लोग इस धरने में शामिल होंगे.

Advertisement

गुरुग्राम में पुलिस-किसानों में हुई बातचीत

इसके पहले गुरुग्राम पुलिस और किसानों के बीच बातचीत भी हुई. इस बाबत पुलिस ने गुरुग्राम में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. हालांकि, किसानों की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली में वे चक्का जाम नहीं करेंगे लेकिन पुलिस फिर भी पूरी तरह से सतर्क है. 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली से पहले कई बार किसान नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच बातचीत हुई थी, जिसमें रूट से लेकर समय तक तय किया गया था. फिर भी किसी भी शर्त का पालन नहीं किया गया था.

(गाजियाबाद से मंयक गौड़, नोएडा से भूपेंद्र चौधरी और गुरुग्राम से नीरज का इनपुट)

 

Advertisement
Advertisement