राजधानी दिल्ली के नगर पालिका स्कूलों का नाम बदलने की कवायद शुरू हो गई है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने 31 स्कूलों का नाम बदलने का आदेश जारी किया है. नए शैक्षणिक सत्र 2019-20 में इन स्कूलों का नाम 'अटल आदर्श विद्यालय' कर दिया गया है.
Delhi: New Delhi Municipal Council (NDMC) has issued orders to change the name of 31 NDMC Schools from ‘Nagar Palika Schools’ to ‘Atal Adarsh Vidyalaya,’ from the academic session 2019-2020.
— ANI (@ANI) July 15, 2019
एनडीएमसी के शिक्षा निदेशक आर पी गुप्ता के मुताबिक ‘एनडीएमसी के स्कूलों में रजिस्ट्रेशन बढ़ाने और लोगों की धारणा में सुधार के लिए हमने शिक्षण सत्र 2019-20 में नगर पालिका के सभी स्कूलों का नाम बदल कर अटल आदर्श विद्यालय करने एक प्रस्ताव पारित किया है.’ एनडीएमसी के अंतर्गत 31 स्कूल आते हैं जिनके नाम बदले गए हैं. नए सत्र में इन स्कूलों को अटल आदर्श विद्यालय के नाम से जाना जाएगा. इन स्कूलों के प्रिंसिपल ने सभी रेकॉर्ड और अलग अलग पत्राचार में भी सुधार करने के निर्देश दे दिए हैं.