scorecardresearch
 

NDMC ने 31 स्कूलों के नाम बदले, 'अटल आदर्श विद्यालय' नाम रखा

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने 31 स्कूलों का नाम बदलने का आदेश जारी किया है. नए शैक्षणिक सत्र 2019-20 से इन स्कूलों का नाम 'अटल आदर्श विद्यालय' कर दिया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजधानी दिल्ली के नगर पालिका स्कूलों का नाम बदलने की कवायद शुरू हो गई है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने 31 स्कूलों का नाम बदलने का आदेश जारी किया है. नए शैक्षणिक सत्र 2019-20 में इन स्कूलों का नाम 'अटल आदर्श विद्यालय' कर दिया गया है.

एनडीएमसी के शिक्षा निदेशक आर पी गुप्ता के मुताबिक ‘एनडीएमसी के स्कूलों में रजिस्ट्रेशन बढ़ाने और लोगों की धारणा में सुधार के लिए हमने शिक्षण सत्र 2019-20 में नगर पालिका के सभी स्कूलों का नाम बदल कर अटल आदर्श विद्यालय करने एक प्रस्ताव पारित किया है.’ एनडीएमसी के अंतर्गत 31 स्कूल आते हैं जिनके नाम बदले गए हैं. नए सत्र में इन स्कूलों को अटल आदर्श विद्यालय के नाम से जाना जाएगा. इन स्कूलों के प्रिंसिपल ने सभी रेकॉर्ड और अलग अलग पत्राचार में भी सुधार करने के निर्देश दे दिए हैं.

Advertisement
Advertisement